जयपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर के सरकारी पार्क में पहली बार वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगाई गई. ये मूर्ति राजापार्क के चंद्रशेखर आजाद पार्क में ही लगाई गई. जिसका अनावरण भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और महिला नेत्री सुमन शर्मा ने किया. ये मूर्ति समाजसेवी स्वर्गीय लल्लू लाल सैनी की स्मृति में उनके पुत्र और भाजपा शहर उपाध्यक्ष बह्मकुमार सैनी ने लगवाई है. बता दें कि जयपुर में किसी भी सार्वजनिक पार्क में चंद्रशेखर आजाद की लगाई गई यह पहली मूर्ति है.
मूर्ति के अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि देश की आजादी में कई वीर महान शहीदों का योगदान रहा है. इसमें चंद्रशेखर आजाद का योगदान भुलाया नहीं जा सकता. सराफ ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर लगाई गई वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की ये मूर्ति आमजन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करेगी.
पढ़ें- जयपुर: गणतंत्र दिवस पर RAC चतुर्थ बटालियन की ओर से बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े
वहीं, कार्यक्रम के संयोजक और भाजपा नेता बह्म कुमार सैनी ने बताया की राजा पार्क के चंद्रशेखर पार्क से इस पुनीत कार्य की शुरुआत हुई है और जल्द ही शहर के अन्य भागों में भी जन सहयोग से इस प्रकार की मूर्तियां लगवाने का प्रयास करेंगे.
कार्यक्रम में समाजसेवी रवि नैयर, पूर्व पार्षद चंद्र भाटिया, सर्वेश लोहिवाल, संजीव शर्मा, देवेंद्र सिंह शंटी और युवा नेता गौरव तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.