जयपुर. गुलाबी नगरी के कलाकार राजकुमार पंडित की ओर से बनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को लखनऊ के लोक भवन में स्थापित किया जाएगा. मूर्ति का वजन 5 टन है और ऊंचाई 25 फीट है. इस प्रतिमा को कलाकार पंडित ने सालभर में तैयार किया है और बहुत बारीकी से उसे बनाया गया है.
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा राजस्थान से लखनऊ पहुंच चुकी है. 25 दिसंबर को प्रतिमा का अनावरण होगा और माना जा रहा है कि इसके अनावरण के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा सकते है.
मूर्तिकार राजकुमार पंडित ने कहा कि कांस्य और अन्य धातुओं के मिश्रण से प्रतिमा तैयार की गई है. कलाकार पण्डित ने कहा कि उनका सपना था कि वे अटल जी की मूर्ति बनाएंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें ये मौका दिया. जिससे उनका सपना भी साकार हुआ. कलाकार ने अब तक देश सहित 15 देशों में अपनी मूर्तियां स्थापित की है.
पढ़ें- RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
कलाकार पंडित के अनुसार किसी भी काम को चुनौती लेकर ही करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी काम चुनौती वाले होते है बस उसको करने की हिम्मत होनी चाहिए. कलाकार राजकुमार ने कहा कि अटल जी उनके पसंदीदा नेता रहे है और उनके सारे भाषण जीवन में ऊर्जा पैदा करने वाले होते थे.
लखनऊ के लोकभवन में लगने वाली अटल जी की प्रतिमा को उत्तरप्रदेश की योगी सरकार की ओर से लगवाई जा रही है. कलाकार राजकुमार ने बताया कि प्रतिमा को बनाने में 30 से 40 कारीगर लगे हुए थे.