जयपुर. पेट्रोल डीजल की दरों में लगातार हो रहे इजाफे से हर कोई परेशान है. कोरोना काल के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने महंगाई को बढ़ाने का काम किया है. ऐसे में इस पर सियासत भी जारी है. कांग्रेस नेता इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और सोमवार को राजस्थान में इसको लेकर कांग्रेस नेता धरना भी देंगे. वहीं, भाजपा के सांसद जनता की इस परेशानी को प्रधानमंत्री के सामने उठाने की बात कह रहे हैं.
भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का भी यही मानना है कि पेट्रोल डीजल की दरों में बढ़ोतरी से सब परेशान है और जनता की यही परेशानी दिल्ली में होने वाली सांसदों की बैठक में वो प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे. मीणा के अनुसार निश्चित रूप से पेट्रोल-डीजल की दरों में हुई बढ़ोतरी से जनता पर दोहरी मार पड़ रही है और इस बार पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा इस विषय को हम केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे.
यह भी पढे़ं : झालावाड़ से कोरोना को लेकर राहत की खबर...दो दिन में नहीं आए एक भी केस
मीणा ने कहा कि कोरोना के संकट काल में केंद्र की मोदी सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए भरसक प्रयास किया है. ऐसी स्थिति में इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरकार संभव प्रयास करेगी. बता दें कि जून महीने की शुरुआत से ही लगातार देश और प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की दरों में इजाफा हो रहा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतें कम हो रही है. यही कारण है कि बढ़ी हुई दरों को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेता केंद्र की मोदी सरकार पर दोषारोपण कर रहे हैं.
बता दें कि कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल 'आग' लगा रहे हैं. राजस्थान में पेट्रोल 87.46 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है, जो प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 81.13 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है.