ETV Bharat / city

आयुर्वेद और एलोपैथी की जंग जारी...जानिये जयपुर की जनता किसके साथ - रराजस्थान न्यूज

कोरोना संक्रमण के बीच बाबा रामदेव और एलोपैथी डॉक्टर आमने-सामने हैं. बाबा रामदेव के एक बयान के बाद शुरू हुई राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच जयपुर के स्थानीय लोगों इस बयानबाजी को लेकर क्या कुछ कहा आप भी सुनिये...

jaipur news  rajasthan news
आयुर्वेद और एलोपैथी की जंग जारी
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:29 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी चिकित्सकों पर दिए बयान के बाद नया विवाद छिड़ गया है. इस बयान के बाद चिकित्सक और बाबा रामदेव आमने-सामने हैं. बयान पर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

आयुर्वेद और एलोपैथी की जंग जारी

हालांकि, चिकित्सा पद्धिति को लेकर जारी इस बयानबाजी से जयपुर वासी खुश नहीं है. लोगों का मानना है कि कोरोना काल में इलाज की प्रथम है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोगों ने कहा कि योग और आयुर्वेद अपना काम कर रहा है. जबकि एलोपैथी अपना काम कर रही है. दोनों ही चिकित्सा पद्धितियां अपनी-अपनी जगह महत्व रखती हैं और आवश्यक भी हैं. इस पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना काल में स्थिति काफी विकट है. संकट के इस दौर में जहां हर कोई दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन तक हर स्तर पर परेशानी का सामना कर रहा है. ऐसे में चिकित्सा पद्धिति को लेकर बयानबाजी सही नहीं है. दोनों ही चिकित्सा पद्धिति का इलाज के दौरान बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है. इसके अलावा राजस्थान के आयुर्वेद संगठनों ने भी रामदेव का नैतिक समर्थ किया है. साथ ही कोविट प्रोटोकॉल में आयुर्वेद औषधियों को शामिल करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा.

पढ़ें: COVID-19 : 13 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड हुए खाली, जानें कितने खाली बचे हैं ICU और वेंटिलेटर्स

भारतीय संस्कृति में आयुर्वेद का अपना स्थान है तो एलोपैथी अपने तरीके से काम करती है. इस बीच कुछ लोगों ने आयुर्वेद तो कुछ ने एलोपैथी को लेकर खुलकर समर्थन भी किया. लोगों ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव के बयान को लेकर राजनीति की जा रही है. आयुर्वेद का काफी पुराना इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में केवल इलाज पर ध्यान देना चाहिए ना कि चिकित्सा पद्धिति की राजनीति पर.

लोगों ने कहा कि 100 फीसदी किसी भी पद्धिति को सही या गलत बताना उचित नहीं है. आपको बता दें कि हाल में बाबा रामदेव ने एलोपैथी चिकित्सा पद्धिति को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि एलोपैथी की दवाइयां लेने के बाद भी काफी मरीजों की मौत हो गई. उनके इस बयान के बाद आईएमए समते सभी डॉक्टर विरोध जता रहे हैं. इस बीच दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर भी जारी है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी चिकित्सकों पर दिए बयान के बाद नया विवाद छिड़ गया है. इस बयान के बाद चिकित्सक और बाबा रामदेव आमने-सामने हैं. बयान पर जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

आयुर्वेद और एलोपैथी की जंग जारी

हालांकि, चिकित्सा पद्धिति को लेकर जारी इस बयानबाजी से जयपुर वासी खुश नहीं है. लोगों का मानना है कि कोरोना काल में इलाज की प्रथम है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोगों ने कहा कि योग और आयुर्वेद अपना काम कर रहा है. जबकि एलोपैथी अपना काम कर रही है. दोनों ही चिकित्सा पद्धितियां अपनी-अपनी जगह महत्व रखती हैं और आवश्यक भी हैं. इस पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना काल में स्थिति काफी विकट है. संकट के इस दौर में जहां हर कोई दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन तक हर स्तर पर परेशानी का सामना कर रहा है. ऐसे में चिकित्सा पद्धिति को लेकर बयानबाजी सही नहीं है. दोनों ही चिकित्सा पद्धिति का इलाज के दौरान बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है. इसके अलावा राजस्थान के आयुर्वेद संगठनों ने भी रामदेव का नैतिक समर्थ किया है. साथ ही कोविट प्रोटोकॉल में आयुर्वेद औषधियों को शामिल करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा.

पढ़ें: COVID-19 : 13 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड हुए खाली, जानें कितने खाली बचे हैं ICU और वेंटिलेटर्स

भारतीय संस्कृति में आयुर्वेद का अपना स्थान है तो एलोपैथी अपने तरीके से काम करती है. इस बीच कुछ लोगों ने आयुर्वेद तो कुछ ने एलोपैथी को लेकर खुलकर समर्थन भी किया. लोगों ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव के बयान को लेकर राजनीति की जा रही है. आयुर्वेद का काफी पुराना इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में केवल इलाज पर ध्यान देना चाहिए ना कि चिकित्सा पद्धिति की राजनीति पर.

लोगों ने कहा कि 100 फीसदी किसी भी पद्धिति को सही या गलत बताना उचित नहीं है. आपको बता दें कि हाल में बाबा रामदेव ने एलोपैथी चिकित्सा पद्धिति को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि एलोपैथी की दवाइयां लेने के बाद भी काफी मरीजों की मौत हो गई. उनके इस बयान के बाद आईएमए समते सभी डॉक्टर विरोध जता रहे हैं. इस बीच दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.