ETV Bharat / city

पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी का बयान- पायलट जो निर्देश देंगे, हम पालन करने को तैयार - राजस्थान सियासी घमासान

राजस्थान सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी ने वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को विधानसभा में आना है या नहीं, इसका फैसला 12 अगस्त को सचिन पायलट की बैठक के बाद होगा. साथ ही उन्होंने प्रशांत बैरवा के बयान पर कहा कि बैरवा को जयचंदों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए.

Ved Solanki video, Ved Solanki statement
पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी का बयान
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 12:10 AM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम में कई दिनों से चुप्पी साधे पायलट कैंप की ओर से आज एक बार फिर विधायक वेद सोलंकी ने वीडियो जारी किया है. उन्होंने साफ कहा है कि उनकी ना तो आलाकमान से बात हुई है, ना ही इस तरह की कोई चर्चा हुई है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों की जगह कोई तीसरा मुख्यमंत्री बन जाए.

पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी का बयान

उन्होंने कहा कि मैं पायलट के कैंप की तरफ से एक बात क्लियर करना चाहता हूं कि जो राजस्थान में माहौल बनाया जा रहा है कि पायलट कैंप के कुछ विधायक आलाकमान से मिले हैं. ऐसा चल रहा है कि पायलट नहीं गहलोत नहीं तो कोई तीसरा आदमी मुख्यमंत्री बन जाए, लेकिन ये सब बातें निराधार हैं. इनमें कोई तथ्य नहीं हैं. किसी विधायक की आलाकमान से बात नहीं हुई है. ना ही आलाकमान ने किसी विधायक को बुलाया है.

पढ़ें- विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर बवाल, भाजपा ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

वहीं उन्होंने यह भी साफ किया की 14 अगस्त को विधानसभा सत्र में वह आएंगे या नहीं, इसका अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इस बारे में सचिन पायलट 12 अगस्त को सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद जो उनके निर्देश होंगे. उसी का पालन किया जाएगा. सचिन पायलट सब विधायकों से चर्चा करके सब विधायकों की राय लेकर जब तक हमारी मीटिंग लेकर तय नहीं कर देते, तब तक हमारा जयपुर विधानसभा सत्र में आना तय नहीं है.

साथ ही उन्होंने विधायक प्रशांत बैरवा को लेकर कहा कि वह उन लोगों के नाम जनता के सामने लाएं, जो रायचंद, राय बहादुर थे और अब वह जयचंद हो गए हैं. वो उन लोगों के नाम वह सार्वजनिक करें, जिससे जनता को पता लगे. हमारे साथ जितने भी विधायक हैं, सब लोग एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं. सब की राय एक रहती है. जो भी फैसला हमारे नेता सचिन पायलट करेंगे, हम उसके साथ हैं.

पढ़ें- राजस्थान के 6 बीजेपी विधायक पहुंचे सोमनाथ, सामला जी मंदिर के भी किए दर्शन

उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेस के लोग आरोप लगा रहे हैं कि हम भाजपा के बहकावे में आ गए. कुछ यह भी कह रहे हैं कि हमारा खर्चा भी वही उठा रहे हैं, लेकिन मैं बता दूं कि हम सब विधायकों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया था कि वह अपना खर्चा कॉन्ट्रिब्यूशन करेंगे और सब अपना खर्चा बहन करेंगे. उसमें से जो भी हमारा पहला बिल आया, वो हम सब ने मिलकर चुका दिया है और आगे भी चुकाएंगे. चाहे वह कोर्ट की फीस हो या होटल का बिल हो या अन्य कोई खर्चा .

वहीं उन्होंने पायलट खेमे के विधायकों के गुजरात जाने की बात का भी खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ये खबरें निराधार हैं. हम लोग जहां थे, वहीं पर हैं और वहीं रहेंगे. सचिन पायलट जो भी निर्देश देंगे सभी विधायक उनके निर्देशों की पालना करने के लिए तैयार हैं. किसी की जोर जबरदस्ती से नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य था हम सचिन पायलट जी के लिए आए हैं. सचिन पायलट जी के साथ है.

जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम में कई दिनों से चुप्पी साधे पायलट कैंप की ओर से आज एक बार फिर विधायक वेद सोलंकी ने वीडियो जारी किया है. उन्होंने साफ कहा है कि उनकी ना तो आलाकमान से बात हुई है, ना ही इस तरह की कोई चर्चा हुई है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों की जगह कोई तीसरा मुख्यमंत्री बन जाए.

पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी का बयान

उन्होंने कहा कि मैं पायलट के कैंप की तरफ से एक बात क्लियर करना चाहता हूं कि जो राजस्थान में माहौल बनाया जा रहा है कि पायलट कैंप के कुछ विधायक आलाकमान से मिले हैं. ऐसा चल रहा है कि पायलट नहीं गहलोत नहीं तो कोई तीसरा आदमी मुख्यमंत्री बन जाए, लेकिन ये सब बातें निराधार हैं. इनमें कोई तथ्य नहीं हैं. किसी विधायक की आलाकमान से बात नहीं हुई है. ना ही आलाकमान ने किसी विधायक को बुलाया है.

पढ़ें- विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर बवाल, भाजपा ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

वहीं उन्होंने यह भी साफ किया की 14 अगस्त को विधानसभा सत्र में वह आएंगे या नहीं, इसका अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इस बारे में सचिन पायलट 12 अगस्त को सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद जो उनके निर्देश होंगे. उसी का पालन किया जाएगा. सचिन पायलट सब विधायकों से चर्चा करके सब विधायकों की राय लेकर जब तक हमारी मीटिंग लेकर तय नहीं कर देते, तब तक हमारा जयपुर विधानसभा सत्र में आना तय नहीं है.

साथ ही उन्होंने विधायक प्रशांत बैरवा को लेकर कहा कि वह उन लोगों के नाम जनता के सामने लाएं, जो रायचंद, राय बहादुर थे और अब वह जयचंद हो गए हैं. वो उन लोगों के नाम वह सार्वजनिक करें, जिससे जनता को पता लगे. हमारे साथ जितने भी विधायक हैं, सब लोग एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं. सब की राय एक रहती है. जो भी फैसला हमारे नेता सचिन पायलट करेंगे, हम उसके साथ हैं.

पढ़ें- राजस्थान के 6 बीजेपी विधायक पहुंचे सोमनाथ, सामला जी मंदिर के भी किए दर्शन

उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेस के लोग आरोप लगा रहे हैं कि हम भाजपा के बहकावे में आ गए. कुछ यह भी कह रहे हैं कि हमारा खर्चा भी वही उठा रहे हैं, लेकिन मैं बता दूं कि हम सब विधायकों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया था कि वह अपना खर्चा कॉन्ट्रिब्यूशन करेंगे और सब अपना खर्चा बहन करेंगे. उसमें से जो भी हमारा पहला बिल आया, वो हम सब ने मिलकर चुका दिया है और आगे भी चुकाएंगे. चाहे वह कोर्ट की फीस हो या होटल का बिल हो या अन्य कोई खर्चा .

वहीं उन्होंने पायलट खेमे के विधायकों के गुजरात जाने की बात का भी खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ये खबरें निराधार हैं. हम लोग जहां थे, वहीं पर हैं और वहीं रहेंगे. सचिन पायलट जो भी निर्देश देंगे सभी विधायक उनके निर्देशों की पालना करने के लिए तैयार हैं. किसी की जोर जबरदस्ती से नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य था हम सचिन पायलट जी के लिए आए हैं. सचिन पायलट जी के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.