जयपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया था, तो वहीं एक बार फिर 2 दिनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, 2 दिन के तापमान में गिरावट की बात की जाए तो, 2 दिनों में प्रदेश के तापमान में करीब 6 डिग्री गिरावट भी देखने को मिली है. जहां प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच तक पहुंच गया था, तो वहीं एक बार फिर दिन का तापमान में 25 डिग्री के आस-पास पहुंच गया है.
ऐसे में आमजन को एक बार फिर हल्की शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि दिन में अभी भी हल्की गर्मी का दौर जारी है, लेकिन सुबह और शाम तेज हवाएं चलनी शुरू हो जाती है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में तो सुबह-सुबह घना कोहरा भी छाया हुआ है. जयपुर और शेखावाटी में शनिवार की सुबह तेज ठंडी हवाएं भी आमजन को चुभ रही है, वहीं प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो, दिन में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में ही दर्ज किया गया है.
पढ़ें: जयपुर : महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन, रामचरण बोहरा और अशोक परनामी रहे मुख्य अतिथि
बाड़मेर जिले में शनिवार को दिन का तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया है, तो वहीं रात का अधिकतम तापमान भी बाड़मेर जिले में 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही जहां शुक्रवार रात को प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू को छोड़ किसी भी शहर का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज नहीं किया गया है. शनिवार रात को एक बार फिर तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है.
बता दें कि वनस्थली के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है और वनस्थली का तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं पिलानी के तापमान की बात की जाए तो, पिलानी के तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पिलानी का तापमान 9.9 डिग्री दर्ज किया गया, मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 2 दिनों तक मौसम में कोई परिवर्तन के आसार नहीं है और प्रदेश में 27 फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा और आसमान भी साफ रहेगा.