जयपुर. जिला कुश्ती संघ (ओलंपिक पद्धति) की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता का शुक्रवार को जयपुर के एक मैरिज गार्डन में आगाज हुआ. इसमें प्रदेश के 20 जिलों से आए अलग-अलग भार वर्ग के करीब 270 महिला और पुरुष पहलवान दमखम आजमा रहे हैं. इस चयन प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले पहलवान नेशनल लेवल पर खेलेंगे.
जयपुर जिला कुश्ती संघ (ओलंपिक पद्धति) के अध्यक्ष नसीब सिंह ने बताया कि दो दिवसीय कुश्ती चयन प्रतियोगिता में राजस्थान के करीब 20 जिलों के पहलवान भाग ले रहे हैं. इनमें अलग-अलग भार वर्ग के करीब 270 महिला और पुरुष पहलवान दमखम आजमा रहे हैं. चयन प्रतियोगिता के आगाज के मौके पर हुए समारोह के अतिथि महेंद्र सिंह यादव का कहना है कि जयपुर में हो रहे मुकाबलों में अपने-अपने भार वर्ग में पहले स्थान पर रहने वाले पहलवान राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे.
यह भी पढ़ें. अब जयपुर मेट्रो में मना सकते हैं बर्थ डे...प्री वेडिंग भी करा सकते हैं शूट, जानिए क्या करना होगा
उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 24 जनवरी को नोएडा में होने जा रही है. जबकि महिला वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 30 जनवरी को आगरा में होने जा रही है.
खेल मंत्री नहीं आए
वहीं पहले दिन हुए मुकाबलों का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया और तालियां बजाकर पहलवानों की हौसला अफजाई की. बता दें कि कुश्ती चयन प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना बतौर मुख्य अतिथि आने वाले थे लेकिन वे नहीं आ पाए.