जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थिति में राज्य के समस्त उपभोक्ताओं को पेयजल बिलों के भुगतान में राहत देते हुए अप्रैल और मई के जल उपभोग बिलों का भुगतान वर्तमान में स्थगित कर दिया है. इन माह के जल उपभोग का भुगतान उपभोक्ताओं से जुलाई और अगस्त में जारी होने वाले बिलों से लिया जाएगा.
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से यह निर्णय भी लिया गया है कि अप्रैल और मई, जून में जल उपभोग के विरुद्ध बकाया राशि तय समय में जमा नहीं होने की स्थिति में किसी भी उपभोक्ता का जल कनेक्शन काटा नहीं जाएगा.
पढ़ें: इस्तीफे के बाद MLA हेमाराम चौधरी ने की पहली मांग, CM गहलोत को लिखा पत्र
वहीं, अप्रैल और मई 2021 के जल उपभोग के विरुद्ध जारी होने वाले बिलों को वर्तमान में स्थगित कर सभी घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं से इन दोनों माह के जल उपभोग की राशि को माह जुलाई में जारी होने वाले बिलों की राशि में समाहित किया जाएगा.
साथ ही सभी घरेलू उपभोक्ताओं से उक्त दो माह के उपभोग की राशि को माह जुलाई और अगस्त 2021 (द्विमासिक आधार पर जारी बिल के माह चक्र अनुसार) में जारी किए जाने वाले बिलों की राशि में समाहित किया जाएगा.
कथित टूल किट मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR पर भड़के पूनिया, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका इसलिए खिसिया रही कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने कथित टूल किट मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और संगठन महामंत्री बिएल संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सतीश पूनिया ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा कि टूल किट की चोरी पकड़े जाने पर जिस तरीके से भाजपा के नेताओं पर अशोक गहलोत सरकार के थानों में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं उससे उनकी बौखलाहट सामने आ रही है.