जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोगों की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन एसके श्रीवास्तव ने राजस्थान के राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा (State Election Commissioner PS Mehra) से कोरोना काल में राजस्थान में हुए चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा की.
पीएस मेहरा ने बताया कि राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है. पंचायत चुनाव के दौरान आमजन चुनाव प्रक्रिया में पूरे जोश के साथ हिस्सेदारी दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य था, जहां पंचायत चुनाव होने थे.
हालांकि यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मतदाताओं, उम्मीदवारों और मतदाताओं ने कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना काल में सुरक्षित मतदान (safe elections during Corona period) किया और लोकतंत्र को सशक्त किया.
राज्य निर्वाचन आयोगों की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन एसके श्रीवास्तव (SK Srivastava in Jaipur) ने राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार (Innovations of Rajasthan State Election Commission) की सराहना की. श्रीवास्तव ने इस दौरान आयोग कार्यालय में कार्य संपादन की व्यवस्था को भी जाना.