जयपुर. हाथरस में दलित युवती के साथ हुआ मामला अब दिन-प्रतिदिन तेजी से राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है. इस कड़ी में शनिवार को एक बार फिर राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हुए हैं. उनके साथ देश के प्रमुख नेता भी हाथरस के लिए रवाना हुए हैं.
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शनिवार को हाथरस के लिए जा रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके खुद यह जानकारी दी कि वह हाथरस जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हाथरस में पीड़ित परिवार जनों से राहुल गांधी मिलने जा रहे हैं और हम उनके साथ निकले हैं.
-
#Hathras में पीड़िता के परिवारजनों से @RahulGandhi जी मिलने जा रहे हैं और हम उनके साथ निकले हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राहुल जी ना डरेंगे, ना थकेंगे और ना रुकेंगे।
दलित बेटी का अपमान और परिजनों पर अत्याचार का बदला उत्तरप्रदेश की अत्याचारी सरकार का हटाके लेंगे@INCIndia @kcvenugopalmp @priyankagandhi pic.twitter.com/hOMKTbYI51
">#Hathras में पीड़िता के परिवारजनों से @RahulGandhi जी मिलने जा रहे हैं और हम उनके साथ निकले हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 3, 2020
राहुल जी ना डरेंगे, ना थकेंगे और ना रुकेंगे।
दलित बेटी का अपमान और परिजनों पर अत्याचार का बदला उत्तरप्रदेश की अत्याचारी सरकार का हटाके लेंगे@INCIndia @kcvenugopalmp @priyankagandhi pic.twitter.com/hOMKTbYI51#Hathras में पीड़िता के परिवारजनों से @RahulGandhi जी मिलने जा रहे हैं और हम उनके साथ निकले हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 3, 2020
राहुल जी ना डरेंगे, ना थकेंगे और ना रुकेंगे।
दलित बेटी का अपमान और परिजनों पर अत्याचार का बदला उत्तरप्रदेश की अत्याचारी सरकार का हटाके लेंगे@INCIndia @kcvenugopalmp @priyankagandhi pic.twitter.com/hOMKTbYI51
राहुल गांधी ना डरेंगे, ना थकेंगे, ना रुकेंगे. दलित बेटी का अपमान और परिजनों पर अत्याचार का बदला उत्तर प्रदेश की अत्याचारी सरकार से लेकर रहेंगे. गौरतलब है कि गोविंद सिंह डोटासरा सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.