जयपुर. नए साल के पहले दिन जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर भवन के पास भगदड़ (Stampede in Mata Vaishno Devi temple) मच गई. इस घटना में अभी तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. भगदड़ में मारे गए लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से वैष्णो देवी आए थे. इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet) कर संवेदना व्यक्त की है.
पढ़ें- नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot expressed grief) करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णोदेवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. वे इस नुकसान को सहन करने के लिए मजबूत बने रहें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Mandir) में भगदड़ (Stampede) मचने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 14 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ हुई. ये घटना त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई. हादसा अहले सुबह करीब 2.45 बजे हुई.
अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ उस समय हुई जब नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वैष्णो देवी भवन में जमा हो गई. वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच चुके हैं. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों ने भी दुख व्यक्त किया है.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी माता मंदिर में हुए दुखद हादसे पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने दुःख प्रकट किया है. उन्होंने हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति शोक प्रकट किया है. राज्यपाल मिश्र ने दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी ईश्वर से कामना की.