जयपुर. राजधानी जयपुर में शादियों का सिलसिला दोबारा से शुरू हो गया है. सोने और चांदी के दामों में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जयपुर सराफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है और दिसंबर महीने में भी काफी अच्छी संख्या में शादियां है. उसके बाद फरवरी और मार्च महीने में शादियों की संख्या ज्यादा है. मित्तल का कहना है कि लॉकडाउन के बाद ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और उनको काफी कंफ्यूजन भी रहा.
मित्तल ने कहा कि सोने और चांदी के भाव को लेकर भी ग्राहकों में काफी कंफ्यूजन देखने को मिला है. वहीं मित्तल ने कहा कि अब एक बार फिर दोबारा से ग्राहकों को मार्केट पर भरोसा होने लग गया है क्योंकि सोने और चांदी के दामों में अब स्थिरता देखने को मिल रही है. ज्यादा मंदी भी नहीं है, जिससे ग्राहक अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा सोने और चांदी के आभूषण भी शादियों के सीजन को देखते हुए खरीद रहे हैं.
यह भी पढ़ें- छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र
वहीं, कैलाश मित्तल ने कहा कि अभी तक नवंबर और दिसंबर माह के शादी जिनके घरों में थी. वह लोग खरीददारी कर रहे थे, लेकिन अब जनवरी, फरवरी और मार्च में जिनके घरों में शादी है. वह लोग भी अपने घरों से बाहर आ रहे हैं और सोने और चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं. वहीं जयपुर सराफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि आने वाले दिनों में उम्मीद है कि सोने और चांदी के भाव स्थिर रहेंगे, वहीं इनकी बिक्री में भी तेजी आएगी और बाजार में भी स्थिरता बनी रहेगी.