ETV Bharat / city

जून माह में होगी स्पॉट मीटर रीडिंग, 31 जुलाई तक डिफेक्टिव मीटरों को बदलने के निर्देश

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:14 PM IST

आगामी 31 जुलाई तक बिजली के सभी डिफेक्टिव मीटर बदल दिए जाएंगे. इनमें 6 माह पुराने डिफेक्टिव मीटरों को 30 जून तक बदलने और शेष खराब मीटरों को 31 जुलाई तक बदलने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर डिस्कॉम विभाग, Jaipur Discom Department
31 जुलाई तक डिफेक्टिव मीटरों को बदलने के निर्देश

जयपुर. डिस्कॉम में आने वाले जिलों में आगामी 31 जुलाई तक बिजली के सभी डिफेक्टिव मीटर बदल दिए जाएंगे. इनमें 6 माह पुराने डिफेक्टिव मीटरों को 30 जून तक बदलने और शेष खराब मीटरों को 31 जुलाई तक बदलने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जयपुर डिस्कॉम में जून माह में बिजली के बिलों की वास्तविक रीडिंग कर बिल जारी किए जाएंगे. गुरुवार को ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक के दौरान अभियंताओं को यह निर्देश दिए.

पढ़ेंः करौली ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद का दलाल गिरफ्तार

समीक्षा बैठक में ऊर्जा सचिव के साथ ही जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा भी मौजूद रहे. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े डिस्कॉम के इंजीनियर से कृषि कनेक्शन डिफेक्टिव मीटर बदलने की स्थिति सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली गई और इसकी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. बैठक में ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने निर्देश दिए कि आगामी 2 माह में कृषि कनेक्शनों के उपभोक्ताओं की फोटो रीडिंग हो और संभागीय मुख्य अभियंता इसकी मॉनिटरिंग करें.

उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर कृषि के अधिक मीटर डिफेक्टिव है वहां मुख्यालय से टीम भेजकर उसका सत्यापन कराया जाए. बैठक में जयपुर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में नए कनेक्शन वार्ड डिफेक्टिव मीटरों को बदलने के लिए आवश्यकतानुसार मीटर खरीदने की व्यवस्था की गई है ताकि अनावश्यक रूप से मीटरों की खरीद नहीं हो. समीक्षा बैठक में जयपुर डिस्कॉम कर्मियों के वैक्सीनेशन की स्थिति और कोरोना से मृत कर्मचारियों से जुड़े भुगतान और उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति की स्थिति की भी समीक्षा की गई.

पढ़ेंः कोटा : नकबजनी और वाहन चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊर्जा सचिव ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन से वंचित कर्मचारियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करवाने की व्यवस्था की जाए और जिन कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु हुई है उनके सभी देय भुगतान कर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का काम भी प्राथमिकता से कराया जाए. बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि जयपुर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले सभी सर्कल में चिन्हित किए गए हाई रिस्क पॉइंट के सुधार का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

जयपुर. डिस्कॉम में आने वाले जिलों में आगामी 31 जुलाई तक बिजली के सभी डिफेक्टिव मीटर बदल दिए जाएंगे. इनमें 6 माह पुराने डिफेक्टिव मीटरों को 30 जून तक बदलने और शेष खराब मीटरों को 31 जुलाई तक बदलने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जयपुर डिस्कॉम में जून माह में बिजली के बिलों की वास्तविक रीडिंग कर बिल जारी किए जाएंगे. गुरुवार को ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक के दौरान अभियंताओं को यह निर्देश दिए.

पढ़ेंः करौली ACB की कार्रवाई, 12 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद का दलाल गिरफ्तार

समीक्षा बैठक में ऊर्जा सचिव के साथ ही जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा भी मौजूद रहे. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े डिस्कॉम के इंजीनियर से कृषि कनेक्शन डिफेक्टिव मीटर बदलने की स्थिति सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली गई और इसकी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. बैठक में ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने निर्देश दिए कि आगामी 2 माह में कृषि कनेक्शनों के उपभोक्ताओं की फोटो रीडिंग हो और संभागीय मुख्य अभियंता इसकी मॉनिटरिंग करें.

उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर कृषि के अधिक मीटर डिफेक्टिव है वहां मुख्यालय से टीम भेजकर उसका सत्यापन कराया जाए. बैठक में जयपुर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में नए कनेक्शन वार्ड डिफेक्टिव मीटरों को बदलने के लिए आवश्यकतानुसार मीटर खरीदने की व्यवस्था की गई है ताकि अनावश्यक रूप से मीटरों की खरीद नहीं हो. समीक्षा बैठक में जयपुर डिस्कॉम कर्मियों के वैक्सीनेशन की स्थिति और कोरोना से मृत कर्मचारियों से जुड़े भुगतान और उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति की स्थिति की भी समीक्षा की गई.

पढ़ेंः कोटा : नकबजनी और वाहन चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊर्जा सचिव ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन से वंचित कर्मचारियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से करवाने की व्यवस्था की जाए और जिन कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु हुई है उनके सभी देय भुगतान कर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का काम भी प्राथमिकता से कराया जाए. बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि जयपुर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले सभी सर्कल में चिन्हित किए गए हाई रिस्क पॉइंट के सुधार का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.