जयपुर. सवाई मान सिंह स्टेडियम में एक प्रतियोगिता के दौरान पहुंचे प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने खेल नीति को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि सरकार और खेल विभाग प्रदेश में खेल नीति लागू करने के लिए काम कर रहे हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इस वादे को शामिल किया था.
बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से खेल नीति लागू करने की मांग उठ रही है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने वादा भी ये किया था कि प्रदेश में खेल की नई नीति बनाई जाएगी. लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से खेल नीति तैयार नहीं हो पाई है.
ये पढ़ेंः निकाय चुनाव में AAP के प्रत्याशियों को नहीं मिला पार्टी का सिंबल, हाई कोर्ट से गुहार की तैयारी
वहीं इसको लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि उनका विभाग और सरकार खेल नीति लाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. जल्दी प्रदेश में खेल नीति को लागू कर दिया जाएगा.
मंत्री चांदना ने यह भी कहा कि सरकार ऐसी खेल नीति तैयार कर रही है, जिसमें बार-बार बदलाव ना करना पड़े. साथ ही खिलाड़ियों का हित भी इस खेल नीति से जुड़ा रहे. दरअसल खेल विभाग विभिन्न राज्यों की खेल नीति का अध्ययन कर रहा है. खासकर हरियाणा राज्य की, क्योंकि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर काफी काम कर रही है.