जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऐसे काफी प्रोजेक्ट है, जो पिछले लंबे समय से अधूरे पड़े हैं. इनमें बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल और खेल भवन शामिल है. ऐसे में गुरुवार को प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना एसएमएस स्टेडियम पहुंचे और इन अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली.
दरअसल, खेल मंत्री चांदना सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए एसएमएस स्टेडियम पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट का जायजा लिया. इनमें से अधिकतर प्रोजेक्ट्स पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय शुरू किए गए थे और विधानसभा चुनाव के दौरान आनन-फानन में इनका लोकार्पण भी कर दिया गया था. लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही इन प्रोजेक्ट का काम भी रुक गया.
यह भी पढ़ें : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड
खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि हालांकि कुछ समय के लिए प्रोजेक्ट का काम रुका था, लेकिन एक बार फिर से इन प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द से जल्द इन्हें पूरा कर लिया जाएगा. ताकि खिलाड़ियों को इनका अधिक से अधिक फायदा मिल सके.
यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस का सदस्यता अभियान 1 अक्टूबर से, घर-घर जाएंगे गहलोत-पायलट
मंत्री चांदना ने कहा कि हम खिलाड़ियों के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करवा रहे हैं. ताकि खिलाड़ी को बेहतर माहौल मिलने पर वे अपने-अपने क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें.