जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया है . गुरुवार को पेश किए गए बजट में जहां हर वर्ग और क्षेत्र के लिए घोषणा की गई, लेकिन राज्य खेल के आयोजन को लेकर सीएम ने कहा कि अब इनका आयोजन वर्ष 2022 में किया जाएगा, जिसे लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि उनकी कोशिश होगी कि हर साल राज्य खेलों का आयोजन किया जाए और इसे लेकर वे एक बार फिर से सीएम से अनुरोध करेंगे.
प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि बजट के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने खेल प्रतियोगिताओं को लेकर बड़ी घोषणा की है. जहां ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने पर प्राइज मनी में बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं विभिन्न खेलों के 500 कोच लगाने की बात भी बजट के दौरान कही गई है. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अब राज्य खेल का आयोजन वर्ष 2022 में किया जाएगा. जिसके लिए 5 करोड़ का बजट भी दिया गया है.
पढ़ें- मां त्रिपुरा सुंदरी: जिसके भी सिर पर रखा हाथ, माथे पर सजा सत्ता का ताज!
वहीं सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि राज्य खेलों की तर्ज पर अब ब्लॉक और जिला स्तरीय खेलों का आयोजन भी किया जाएगा, दरअसल इस साल राज्य खेलों का आयोजन खेल विभाग की ओर से किया गया था. जहां 18 खेलों के 8000 खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया था.