ETV Bharat / city

राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव, कई खेल संघों को शामिल नहीं करने का मामला गरमाया - राजस्थान ओलंपिक संघ चुनाव

19 जुलाई को होने वाले राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव को लेकर खेल संगठनों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. खेल संघों ने ओलंपिक संघ पर गलत तरीके से चुनाव करवाने का आरोप लगाया है. खेल संघों का कहना है कि अवैध तरीके से चुनाव करवाने को लेकर ऊपरी स्तर तक शिकायत भी दर्ज करवाई जाएगी, ताकि मनमर्जी को रोका जा सके.

Rajasthan Olympic Association elections, Rajasthan Sports Association
राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव 19 जुलाई को प्रस्तावित हैं, लेकिन कई खेल संघों ने चुनाव को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. इन खेलों संघों का कहना है कि राजस्थान ओलंपिक संघ अवैध तरीके से चुनाव करवा रहा है.

राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव

राजस्थान टेबल टेनिस संघ, एथलेटिक्स संघ, तीरंदाजी संघ, मुक्केबाजी संघ और वुशु संघ के अलावा अन्य खेल संघ राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव के खिलाफ हो गए हैं. पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट गोपाल सैनी ने बताया कि जनार्दन सिंह गहलोत, जो मौजूदा राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हैं. अवैधानिक तरीके से राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव करवा रहे हैं. यही नहीं कुछ खेल संघों को तो इन्होंने मनमर्जी से इस चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया है.

पढ़ें- वैभव गहलोत का दावा- जयपुर में बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

साथ ही बताया कि इसको लेकर भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव को इस बारे में जानकारी भी दी गई है, ताकि मामले में हस्तक्षेप करके गलत तरीके से हो रहे चुनाव पर रोक लगाई जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह कोविड-19 के चलते पूरे प्रदेश में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगी है, तो आखिर प्रशासन की अनुमति और सरकार की अनुमति से वे किस तरह चुनाव करवा रहे हैं.

पढ़ें- राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही, जयपुर में IPL की संभावना

वुशु संघ हीरानंद कटारिया ने बताया कि जनार्दन सिंह गहलोत इसमें 40 वर्षों से राजस्थान ओलंपिक संघ पर कब्जा करके बैठे हैं. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बिना वोटर लिस्ट जारी किए यह चुनाव करवाए जा रहे हैं. साथ ही यदि वोटर लिस्ट जारी भी की जाती है तो उस पर ऑब्जेक्शन भी नहीं किया जा सकता. ऐसे में जो चुनाव करवाए जा रहे हैं, उसे लेकर गए ऊपरी स्तर तक शिकायत भी दर्ज करवाएंगे, ताकि मनमर्जी को रोका जा सके.

जयपुर. राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव 19 जुलाई को प्रस्तावित हैं, लेकिन कई खेल संघों ने चुनाव को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. इन खेलों संघों का कहना है कि राजस्थान ओलंपिक संघ अवैध तरीके से चुनाव करवा रहा है.

राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव

राजस्थान टेबल टेनिस संघ, एथलेटिक्स संघ, तीरंदाजी संघ, मुक्केबाजी संघ और वुशु संघ के अलावा अन्य खेल संघ राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव के खिलाफ हो गए हैं. पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट गोपाल सैनी ने बताया कि जनार्दन सिंह गहलोत, जो मौजूदा राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हैं. अवैधानिक तरीके से राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव करवा रहे हैं. यही नहीं कुछ खेल संघों को तो इन्होंने मनमर्जी से इस चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया है.

पढ़ें- वैभव गहलोत का दावा- जयपुर में बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

साथ ही बताया कि इसको लेकर भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव को इस बारे में जानकारी भी दी गई है, ताकि मामले में हस्तक्षेप करके गलत तरीके से हो रहे चुनाव पर रोक लगाई जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह कोविड-19 के चलते पूरे प्रदेश में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगी है, तो आखिर प्रशासन की अनुमति और सरकार की अनुमति से वे किस तरह चुनाव करवा रहे हैं.

पढ़ें- राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही, जयपुर में IPL की संभावना

वुशु संघ हीरानंद कटारिया ने बताया कि जनार्दन सिंह गहलोत इसमें 40 वर्षों से राजस्थान ओलंपिक संघ पर कब्जा करके बैठे हैं. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बिना वोटर लिस्ट जारी किए यह चुनाव करवाए जा रहे हैं. साथ ही यदि वोटर लिस्ट जारी भी की जाती है तो उस पर ऑब्जेक्शन भी नहीं किया जा सकता. ऐसे में जो चुनाव करवाए जा रहे हैं, उसे लेकर गए ऊपरी स्तर तक शिकायत भी दर्ज करवाएंगे, ताकि मनमर्जी को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.