जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. वहीं, लॉकडाउन के बीच जयपुर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेश उनके घर भेजने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है. उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए चार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें दूसरी ट्रेन गुरूवार को जयपुर से गोरखपुर के लिए रवाना हुई. इस दौरान इस ट्रेन में 12 सौ से अधिक मजदूरों को उनके घर भेजा गया है.
बता दें कि इनमें से एक पहली ट्रेन 12 मई को रवाना हो चुकी है. वहीं, गोरखपुर के लिए गुरुवार को दूसरी ट्रेन 6 बजे रवाना हो गई है. जिसमें 12 सौ से अधिक श्रमिकों को उनके घर भेजा जा रहा है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना हुई है. और ये ट्रेन जयपुर से गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर के मजदूरों को लेकर उनके घर तक पहुंचाई रही है.
बता दें कि जिन लोगों ने जिला प्रशासन के पास इन जगह पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हीं श्रमिकों को इस ट्रेन के जरिए उनके गंतव्य स्थान पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार यात्रियों को अपनी टिकट के लिए भुगतान करने के लिए भी नहीं कहा जा रहा है.
पढ़ें- सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं की नजर, विधायक ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
इसके साथ ही ट्रेन में उनके भोजन और पानी की व्यवस्था भी करवाई जा रही है.यदि श्रमिकों की यात्रा 12 घंटे से अधिक है, तो रेलवे की ओर से दो वक्त के भोजन की व्यवस्था भी यात्रियों के लिए की जा रही है.
बता दें कि राज्य सरकार के आग्रह पर प्रवासियों के फंसे होने को लेकर ये श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, ऐसे में राज्य सरकार केंद्र सरकार को उनका भुगतान भी कर रही है. इसके साथ ही ट्रेन में आने वाले यात्रियों को मास्क पहनना भी अनिवार्य है, सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान में रखा जा रहा है. ट्रेन के अंतर्गत मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है. इस दौरान ट्रेन में आरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.