ETV Bharat / city

राजस्थान में खुलेआम टोल नाके पर चल रहा अवैध वसूली का खेल...देखिए Live

राजस्थान में टोल वसूली फिर से क्या चालू हुई. टोल नाकों में अवैध वसूली भी अब खुलेआम शुरू हो गई है. ऐसा ही कुछ आजकल कोटपूतली के पास सरूंड टोल नाके पर हो रहा है. देखिए टोल पर अवैध वसूली Live..

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:39 AM IST

Toll tax corruption, video of illegal recovery, sarund toll tax
टोल नाके पर चल रहा अवैध वसूली का खेल

कोटपूटली (जयपुर). कोटपूतली-नीमकाथाना स्टटे हाईवे पर सरुंड में एक छोटा सा टोल टैक्स नाका है. जिसका अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है. वीडियो के अनुसार टोल नाके पर नियमानुसार टोल की पर्ची तो काटी जाती है, लेकिन टोल से 20 मीटर आगे एक टोलकर्मी ओवरलोडिंग वसूली के नाम पर 200 रूपए की अवैध वसूली भी काट रहा है.

(पार्ट-1) टोल नाके पर चल रहा अवैध वसूली का खेल

रोजाना 10 लाख की अवैध वसूली!
दरअसल, टोल नाके पर ट्रक वालों से इतनी चांदी कूटी जा रही है कि अकेले सरुंड टोल पर रोजाना 10 लाख रुपये तक की अवैध वसूली का अंदाजा लगाया जाता है. ये टोल से गुजरने वाले ट्रक वालों ने ये आंकड़ा बताया है. जिसकी तस्दीक ट्रक के अंदर से सामने आई वीडियो कर रही है.

Toll tax corruption, video of illegal recovery, sarund toll tax
टोल टैक्स की दरें

ट्रक ड्राइवर को थमा देते है 200 रुपए की पर्ची
इस पूरे अवैध वसूली के कांड पर नजर डाले तो, सरुंड में ये छोटा सा टोल टैक्स नाका कोटपूतली-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर है. यहां मल्टीएक्सेल ट्रक की वन साइड फीस है 430 रुपये और 24 घंटे की फीस है 645 रुपये. इस टोल नाके पर वैध रसीद कटा कर जैसे ही ट्रक वाले आगे बढ़ते हैं. उन्हें एक आदमी 20 मीटर आगे ही रोक लेता है. ये 200 रुपये की मांग करता है और फिर पर्ची पकड़ा देता है. अवैध टैक्स की जो पर्ची ये लोग दे रहे हैं. उस पर धर्म कांटे की पर्ची लिखा हुआ है.

पढ़ें- बूंदी में अवैध वसूली कर रहे 3 पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पकड़ा... वीडियो वायरल होने पर DIG ने किया सस्पेंड

RTI से निकाले दस्तावेजों में कांटे के नाम पर वसूली से इनकार
ईटीवी भारत ने तहकीकात की तो पता चला कि किसी समय सरकार ने ओवरलोड रोकने के लिए टोल नाकों पर कांटे लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन सरुंड टोल नाके पर सिर्फ दिखावे का कांटा है. उस पर कभी किसी गाड़ी को नहीं तौला जाता. उधर, RTI से निकाले दस्तावेजों में भी कांटे के नाम पर वसूली से इनकार किया गया है.

Toll tax corruption, video of illegal recovery, sarund toll tax
RTI से निकाले दस्तावेजों में भी कांटे के नाम पर वसूली से इनकार
देखिए RSRDC के दस्तावेजों में साफ लिखा है कि No excess fare is to be recovered for overloading beyond permissible limits यानी अनुमत सीमा से अधिक ओवरलोडिंग के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं वसूला जाना चाहिए. फिर बिना तौले ही कांटे के नाम पर वसूले जा रहे 200 रुपये को अब कौन से टैक्स का नाम दें.

पढ़ें- कर्जे में डूबी डिस्कॉम अब आम जनता से कर रही वसूली, बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर सिक्योरिटी राशि के नाम पर डाल रही अतिरिक्त भार

कैमरे के सामने आने से बच रहे जिम्मेदार
बता दें कि सरुंड टोल का ये ठेका जयपुर की गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज नाम की फर्म के पास है. हमने इस अवैध वसूली पर खुद ठेकेदार कुलदीप भाटी से कैमरे पर अपना पक्ष रखने की बात की, लेकिन वे टालमटोल करते रहे. कोटपूतली-नीमकाथाना सड़क मार्ग के टोल से गुजरने वाले लोग आरोप लगाते हैं कि पुलिस भी इस अवैध वसूली में लिप्त है. सच्चाई जानने जब हम टोल नाके से सिर्फ 100-150 मीटर दूर स्थित थाने में पहुंचे तो SHO सुभाष यादव कैमरे पर आने से बचते रहे. 3 दिन तक कोशिश करते रहे कि वे अपना पक्ष रखें लेकिन वे बहानेबाजी करते रहे. साफ है कि सरुण्ड टोल नाके पर गड़बड़ तो भारी भरकम हो रही है. हर ट्रक से 200 रुपये की इस अवैध वसूली के तार कहां तक जुड़े हुए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि RSRDC के परियोजना अधिकारी तक कैमरे पर आने से बचने की कोशिश में लगे रहे. जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग आप भी खबर में दी गई वीडियो में सुन सकते है.

Toll tax corruption, video of illegal recovery, sarund toll tax
सरुंड टोल का ये ठेका जयपुर की गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज नाम की फर्म के पास

मुद्दा विधानसभा में उठाने की बात
3-4 दिन तक तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हुआ. मामला छोटा नहीं है. लिहाजा विपक्ष ने भी इसे विधानसभा के अगले सत्र में उठाने की बात कही है.

पढ़ें- परिवहन विभाग उड़नदस्ता कर रहा था अवैध वसूली, नदबई विधायक ने की मंत्री से शिकायत

पुलिस-प्रशासन ने आंखों पर पट्टी !
कुलमिलाकर ठेकेदार की अवैध वसूली को ट्रांसपोर्टर्स और कांटे वाले का समझौता बता देते हैं. कांटे वाला सरकार का मामला बताता है, सरकार के परियोजना अधिकारी कहते हैं कि पुलिस इस ममाले को देखेंगी. पुलिस कहती है प्रशासनिक मामला है. प्रशासन कहता है कि टोल और ट्रक वालों के बीच की बात है. ऐसे साफ होता है कि पुलिस प्रशासन ने आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और कोई लूट रहा है तो लुटने दो.

कोटपूटली (जयपुर). कोटपूतली-नीमकाथाना स्टटे हाईवे पर सरुंड में एक छोटा सा टोल टैक्स नाका है. जिसका अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है. वीडियो के अनुसार टोल नाके पर नियमानुसार टोल की पर्ची तो काटी जाती है, लेकिन टोल से 20 मीटर आगे एक टोलकर्मी ओवरलोडिंग वसूली के नाम पर 200 रूपए की अवैध वसूली भी काट रहा है.

(पार्ट-1) टोल नाके पर चल रहा अवैध वसूली का खेल

रोजाना 10 लाख की अवैध वसूली!
दरअसल, टोल नाके पर ट्रक वालों से इतनी चांदी कूटी जा रही है कि अकेले सरुंड टोल पर रोजाना 10 लाख रुपये तक की अवैध वसूली का अंदाजा लगाया जाता है. ये टोल से गुजरने वाले ट्रक वालों ने ये आंकड़ा बताया है. जिसकी तस्दीक ट्रक के अंदर से सामने आई वीडियो कर रही है.

Toll tax corruption, video of illegal recovery, sarund toll tax
टोल टैक्स की दरें

ट्रक ड्राइवर को थमा देते है 200 रुपए की पर्ची
इस पूरे अवैध वसूली के कांड पर नजर डाले तो, सरुंड में ये छोटा सा टोल टैक्स नाका कोटपूतली-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर है. यहां मल्टीएक्सेल ट्रक की वन साइड फीस है 430 रुपये और 24 घंटे की फीस है 645 रुपये. इस टोल नाके पर वैध रसीद कटा कर जैसे ही ट्रक वाले आगे बढ़ते हैं. उन्हें एक आदमी 20 मीटर आगे ही रोक लेता है. ये 200 रुपये की मांग करता है और फिर पर्ची पकड़ा देता है. अवैध टैक्स की जो पर्ची ये लोग दे रहे हैं. उस पर धर्म कांटे की पर्ची लिखा हुआ है.

पढ़ें- बूंदी में अवैध वसूली कर रहे 3 पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पकड़ा... वीडियो वायरल होने पर DIG ने किया सस्पेंड

RTI से निकाले दस्तावेजों में कांटे के नाम पर वसूली से इनकार
ईटीवी भारत ने तहकीकात की तो पता चला कि किसी समय सरकार ने ओवरलोड रोकने के लिए टोल नाकों पर कांटे लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन सरुंड टोल नाके पर सिर्फ दिखावे का कांटा है. उस पर कभी किसी गाड़ी को नहीं तौला जाता. उधर, RTI से निकाले दस्तावेजों में भी कांटे के नाम पर वसूली से इनकार किया गया है.

Toll tax corruption, video of illegal recovery, sarund toll tax
RTI से निकाले दस्तावेजों में भी कांटे के नाम पर वसूली से इनकार
देखिए RSRDC के दस्तावेजों में साफ लिखा है कि No excess fare is to be recovered for overloading beyond permissible limits यानी अनुमत सीमा से अधिक ओवरलोडिंग के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं वसूला जाना चाहिए. फिर बिना तौले ही कांटे के नाम पर वसूले जा रहे 200 रुपये को अब कौन से टैक्स का नाम दें.

पढ़ें- कर्जे में डूबी डिस्कॉम अब आम जनता से कर रही वसूली, बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर सिक्योरिटी राशि के नाम पर डाल रही अतिरिक्त भार

कैमरे के सामने आने से बच रहे जिम्मेदार
बता दें कि सरुंड टोल का ये ठेका जयपुर की गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज नाम की फर्म के पास है. हमने इस अवैध वसूली पर खुद ठेकेदार कुलदीप भाटी से कैमरे पर अपना पक्ष रखने की बात की, लेकिन वे टालमटोल करते रहे. कोटपूतली-नीमकाथाना सड़क मार्ग के टोल से गुजरने वाले लोग आरोप लगाते हैं कि पुलिस भी इस अवैध वसूली में लिप्त है. सच्चाई जानने जब हम टोल नाके से सिर्फ 100-150 मीटर दूर स्थित थाने में पहुंचे तो SHO सुभाष यादव कैमरे पर आने से बचते रहे. 3 दिन तक कोशिश करते रहे कि वे अपना पक्ष रखें लेकिन वे बहानेबाजी करते रहे. साफ है कि सरुण्ड टोल नाके पर गड़बड़ तो भारी भरकम हो रही है. हर ट्रक से 200 रुपये की इस अवैध वसूली के तार कहां तक जुड़े हुए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि RSRDC के परियोजना अधिकारी तक कैमरे पर आने से बचने की कोशिश में लगे रहे. जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग आप भी खबर में दी गई वीडियो में सुन सकते है.

Toll tax corruption, video of illegal recovery, sarund toll tax
सरुंड टोल का ये ठेका जयपुर की गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज नाम की फर्म के पास

मुद्दा विधानसभा में उठाने की बात
3-4 दिन तक तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हुआ. मामला छोटा नहीं है. लिहाजा विपक्ष ने भी इसे विधानसभा के अगले सत्र में उठाने की बात कही है.

पढ़ें- परिवहन विभाग उड़नदस्ता कर रहा था अवैध वसूली, नदबई विधायक ने की मंत्री से शिकायत

पुलिस-प्रशासन ने आंखों पर पट्टी !
कुलमिलाकर ठेकेदार की अवैध वसूली को ट्रांसपोर्टर्स और कांटे वाले का समझौता बता देते हैं. कांटे वाला सरकार का मामला बताता है, सरकार के परियोजना अधिकारी कहते हैं कि पुलिस इस ममाले को देखेंगी. पुलिस कहती है प्रशासनिक मामला है. प्रशासन कहता है कि टोल और ट्रक वालों के बीच की बात है. ऐसे साफ होता है कि पुलिस प्रशासन ने आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और कोई लूट रहा है तो लुटने दो.

Intro:
कोटपूतली के पास सरुण्ड टोल नाके पर ट्रक वालों से इतनी अवैध वसूली हो रही है कि अकेले सरुण्ड टोल पर रोजाना 10 लाख रुपये तक का अंदाजा लगाया जाता है। इस टोल से गुजरने वाले ट्रक वालों ने ये आंकड़ा हमें बताया। इसकी तस्दीक करने के लिए हम खुद एक ट्रक में बैठे और अवैध वसूली को कैमरे में कैद किया।
Video upsound

Body:BIG BIG INVESTIGATIVE STORY

सरुण्ड में ये छोटा सा टोल नाका कोटपूतली नीम का थाना स्टेट हाईवे पर है। यहां मलटीएक्सेल ट्रक की वन साइड फीस है 430 रुपये। और 24 घंटे की फीस है 645 रुपये। इस टोल नाके पर वैध रसीद कटा कर जैसे ही ट्रक वाले आगे बढ़ते हैं। उन्हें एक आदमी 20 मीटर आगे ही रोक लेता है। ये 200 रुपये की मांग करता है। ये वाला वीडियो हमें एक ट्रांसपोर्टर ने उपलब्ध कराया है। सुनिए जब ट्रक ड्राइवर उससे कहता है कि ये अवैध वसूली कब बंद करोगे तो वो कहता है कि कांग्रेस की सरकार में तो बंद होगी नहीं।
Video Upsound

अवैध टैक्स की जो पर्ची ये लोग दे रहे हैं उस पर weigh bridge यानी धर्म कांटे की पर्ची लिखा हुआ है। ई टीवी भारत ने तहकीकात की तो पता चला कि किसी समय सरकार ने ओवरलोड रोकने के लिए टोल नाकों पर कांटे लगाने की योजना बनाई थी। लेकिन सरुण्ड टोल नाके पर सिर्फ दिखावे का कांटा है। उसपर कभी किसी गाड़ी को नहीं तौला जाता।

RTI से निकाले दस्तावेजों में भी कांटे के नाम पर वसूली से इनकार किया गया है। देखिए RSRDC के दस्तावेजों में साफ लिखा है कि No excess fare is to be recovered for overloading beyond permissible limits. फिर बिना तौले ही कांटे के नाम पर वसूले जा रहे 200 रुपये को गुंडा टैक्स न कहें तो क्या कहें?
Voxpop transporters
(राजेश चौधरी, खेताराम रावत, राजू राम गुर्जर, सांवत गुर्जर, सुरेश)

सरुण्ड टोल का ये ठेका जयपुर की गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज नाम की फर्म के पास है। हमने इस अवैध वसूली पर खुद ठेकेदार कुलदीप भाटी से कैमरे पर अपना पक्ष रखने की बात की। लेकिन वे टालमटोल करते रहे। सुनिए फ़ोन पर हुई उनसे बातचीत।
Call Recording कुलदीप भाटी

कुछ दिन पहले इसी मुद्दे पर स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स और टोल ठेकेदार के बीच सरुण्ड थाने में एक बैठक भी हुई थी। लेकिन वहां भी ठेकेदार जी ने इस अवैध वसूली को जायज ठहराने की कोशिश की।
Video upsound (थाने में ट्रांसपोर्टर्स से मीटिंग का)

कोटपूतली नीम का थाना सड़क मार्ग के टोल से गुजरने वाले लोग आरोप लगाते हैं कि पुलिस भी इस अवैध वसूली में लिप्त है। सच्चाई जानने जब हम टोल नाके से सिर्फ 100-150 मीटर दूर स्थित थाने में पहुंचे तो SHO सुभाष यादव कैमरे पर आने से बचते रहे। हम 3 दिन तक कोशिश करते रहे कि वे अपना पक्ष रखें लेकिन वे बहानेबाजी करते रहे।

साफ है कि सरुण्ड टोल नाके पर गड़बड़ तो भारी भरकम हो रही है। लेकिन मामला शायद हमारी उम्मीद से भी ज्यादा संगीन है। हर ट्रक से 200 रुपये की इस अवैध वसूली के तार कहाँ तक जुड़े हुए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि RSRDC के परियोजना अधिकारी तक कैमरे पर आने से बचने की कोशिश में लगे रहे।
CALL RECORDING उमेश कुमार गर्ग, PD, RSRDC

हम 3-4 दिन तक तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश करते रहे लेकिन कोई भी कैमरे पर आने को तैयार नहीं हुआ। मामला छोटा नहीं है। लिहाजा विपक्ष ने भी इसे विधानसभा के अगले सत्र में उठाने की बात कही है।
BYTE- मुकेश गोयल, नेता बीजेपी

Conclusion:ठेकेदार जी अवैध वसूली को ट्रांसपोर्टर्स और कांटे वाले का समझौता बता देते हैं। कांटे वाला सरकार का मामला बताता है। सरकार के परियोजना अधिकारी कहते हैं कि पुलिस सुलटेगी। पुलिस कहती है प्रशासनिक मामला है। प्रशासन कहता है कि टोल और ट्रक वालों के बीच की बात है। ऐसा लगता है जैसे परवाह किसी को नहीं है लेकिन मरना हो रहा है ट्रक वालों का। पहले ही मंदी की मार झेल रहे ट्रक वाले बेचारे करें तो करें आखिर क्या।
BYTE हवा सिंह, ट्रांसपोर्टर (transporter on media byte)

मनोज सैनी, ई टीवी भारत

Phone numbers
उमेश गर्ग, PD, RSRDC 9982510033
कुलदीप भाटी, पार्टनर, गैलेक्सी माइनिंग एन्ड रॉयल्टीज (ठेकेदार) 9001900007
राजेश जाट, ट्रांसपोर्टर 8094336555
सुभाष यादव, SHO, सरुण्ड थाना 9414681415
दिनेश यादव, DSP, कोटपूतली 9929228716
सतवीर यादव, ADM, कोटपूतली 9461247178
मुकेश गोयल, बीजेपी विधानसभा प्रभारी 9314010252

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.