ETV Bharat / city

Online Classes स्कूली शिक्षा का विकल्प नहीं, छात्रों पर पड़ रहा शारीरिक और मानसिक दबाव - ऑनलाइन क्लास

कोरोना वायरस के बीच हुए लॉकडाउन के चलते सरकारी गाइडलाइन के अनुसार आज कल स्कूल-कॉलेज बंद है. ऐसे में कई प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं. वहीं, राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए दूरदर्शन, आकाशवाणी और यू-ट्यूब का सहारा लिया है. लेकिन इन सबके बीच एक सवाल उठ रहा है कि क्या ऑनलाइन क्लास स्कूली शिक्षा का सही विकल्प हो सकता है? आइए देखते हैं ये स्पेशल रिपोर्ट...

जयपुर समाचार, jaipur news
ऑनलाइन क्लास स्कूली शिक्षा का सही विकल्प नहीं
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:19 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच हुए लॉकडाउन ने सभी का घरों से निकलना बंद कर दिया था. ऐसे में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मार्च से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है. इस विषय में अब तक कोई जानकारी भी नहीं है कि आखिर कब ये शिक्षण संस्थान खुलेंगे, कब ये बच्चे स्कूल जा पाएंगे और कब तक नए सिलेबस की शुरुआत होगी. ऐसे में प्राइवेट स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेस देकर बच्चों को नया सिलेबस पढ़ाना शुरू कर दिया गया है.

ऑनलाइन क्लास स्कूली शिक्षा का सही विकल्प नहीं

स्कूल की तरह ही बनाया गया है टाइम टेबल

प्राइवेट स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेस दिए जा रहे है. इसके लिए बच्चों का स्कूल की तरह ही टाइम टेबल बनाया गया है. इस बीच बच्चों की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाती हैं और दो से तीन घंटे चलती हैं. वहीं, हर विषय की कक्षा 30 से 35 मिनट तक ही होती है और हर कक्षा के बाद 10 मिनट का ब्रेक भी दिया जाता है. स्कूल प्रशासन की मानें तो अप्रैल और मई में ही छुट्टियों को समर वेकेशन मानते हुए अब जून से ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई है, जिसमें छात्रों का सिलेबस कवर कराया जा रहा है.

पढ़ें: Special: शिक्षा नगरी में जल्द शुरू होंगी क्लासेस, कोचिंग संस्थानों ने खुद बनाई गाइडलाइन

ना चाहते हुए करना पड़ रहा मोबाइल का उपयोग

वैसे तो कहा जाता है कि स्कूली बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए. लेकिन अभी ऐसे हालात है कि मजबूरन बच्चों को पढ़ाई के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करना ही पड़ रहा है. इन दिनों माता-पिता भी कुछ ऐसी ही दुविधा से दो-चार हो रहे हैं. लेकिन वे भी क्या करे, बच्चे की पढ़ाई भी जरूरी है. इन सबके बीच बच्चों की सेहत भी अपनी जगह अहम है. साथ ही बच्चा कितना समझ पा रहा है, ये भी देखना काफी जरूरी हो गया है?

जयपुर समाचार, jaipur news
बच्चों को ज्यादा समय बिताना पड़ता है गैजेट्स पर

मोबाइल या लैपटॉप से वीडियो कॉल के जरिए हो रही ऑनलाइन क्लासेस

प्राइवेट स्कूलों की ओर से शुरू किए गए ऑनलाइन क्लासेस मोबाइल या लैपटॉप पर वीडियो कॉल के जरिए ही दिए जा रहे है, जिससे बच्चों को काफी लंबे समय तक वीडियो कॉल पर रहना पड़ रहा है और लगातार स्क्रीन भी देखनी पड़ रही है. इस बारे में मनोचिकित्सकों की मानें तो बच्चों के लंबे समय तक मोबाइल या लैपटॉप के संपर्क में रहने से मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी असर पड़ता है.

जयपुर समाचार, jaipur news
इंटरनेट से सिलेबस को करवाया जा रहा पूरा

उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि ऑनलाइन क्लास स्कूली शिक्षा का विकल्प नहीं हो सकता, ये एक मजबूरी है. यहीं वजह है कि स्माइल प्रोजेक्ट शुरू करने के साथ-साथ यू-ट्यूब, दूरदर्शन और आकाशवाणी का भी इस्तेमाल किया गया. डोटासरा का कहना है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है और भविष्य में यदि जरूरत पड़ी तो तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा. लेकिन स्कूली शिक्षा का एक अलग ही महत्व होता है. इसके साथ ही उन्होंने अब मूक बधिर छात्रों के लिए भी जल्द ई-कंटेंट तैयार करवाए जाने की भी बात कही.

पढ़ें: SPECIAL: Online क्लास से बच्चों को हो रही परेशानी, सेहत पर पड़ रहा बुरा असर

ऑनलाइन क्लासेस का मौजूदा ढांचा बच्चों पर दबाव

बहरहाल, अब प्रदेश के चार मूक बधिर सहित अन्य स्कूलों में पढ़ाई कर रहे मूक बधिर छात्रों के लिए शिक्षा विभाग अगर सामान्य छात्रों के लिए तैयार कंटेंट को साइन लैंग्वेज के रूप में वीडियो तैयार करवाता है तब भी परेशानी वही रहेगी. छुट्टियों के दौरान पढ़ाई तो जरूरी है, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस का मौजूदा ढांचा बच्चों पर दबाव और निजी स्कूलों की होड़ से कम नहीं है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच हुए लॉकडाउन ने सभी का घरों से निकलना बंद कर दिया था. ऐसे में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मार्च से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है. इस विषय में अब तक कोई जानकारी भी नहीं है कि आखिर कब ये शिक्षण संस्थान खुलेंगे, कब ये बच्चे स्कूल जा पाएंगे और कब तक नए सिलेबस की शुरुआत होगी. ऐसे में प्राइवेट स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेस देकर बच्चों को नया सिलेबस पढ़ाना शुरू कर दिया गया है.

ऑनलाइन क्लास स्कूली शिक्षा का सही विकल्प नहीं

स्कूल की तरह ही बनाया गया है टाइम टेबल

प्राइवेट स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेस दिए जा रहे है. इसके लिए बच्चों का स्कूल की तरह ही टाइम टेबल बनाया गया है. इस बीच बच्चों की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाती हैं और दो से तीन घंटे चलती हैं. वहीं, हर विषय की कक्षा 30 से 35 मिनट तक ही होती है और हर कक्षा के बाद 10 मिनट का ब्रेक भी दिया जाता है. स्कूल प्रशासन की मानें तो अप्रैल और मई में ही छुट्टियों को समर वेकेशन मानते हुए अब जून से ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई है, जिसमें छात्रों का सिलेबस कवर कराया जा रहा है.

पढ़ें: Special: शिक्षा नगरी में जल्द शुरू होंगी क्लासेस, कोचिंग संस्थानों ने खुद बनाई गाइडलाइन

ना चाहते हुए करना पड़ रहा मोबाइल का उपयोग

वैसे तो कहा जाता है कि स्कूली बच्चों को मोबाइल से दूर रखना चाहिए. लेकिन अभी ऐसे हालात है कि मजबूरन बच्चों को पढ़ाई के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करना ही पड़ रहा है. इन दिनों माता-पिता भी कुछ ऐसी ही दुविधा से दो-चार हो रहे हैं. लेकिन वे भी क्या करे, बच्चे की पढ़ाई भी जरूरी है. इन सबके बीच बच्चों की सेहत भी अपनी जगह अहम है. साथ ही बच्चा कितना समझ पा रहा है, ये भी देखना काफी जरूरी हो गया है?

जयपुर समाचार, jaipur news
बच्चों को ज्यादा समय बिताना पड़ता है गैजेट्स पर

मोबाइल या लैपटॉप से वीडियो कॉल के जरिए हो रही ऑनलाइन क्लासेस

प्राइवेट स्कूलों की ओर से शुरू किए गए ऑनलाइन क्लासेस मोबाइल या लैपटॉप पर वीडियो कॉल के जरिए ही दिए जा रहे है, जिससे बच्चों को काफी लंबे समय तक वीडियो कॉल पर रहना पड़ रहा है और लगातार स्क्रीन भी देखनी पड़ रही है. इस बारे में मनोचिकित्सकों की मानें तो बच्चों के लंबे समय तक मोबाइल या लैपटॉप के संपर्क में रहने से मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी असर पड़ता है.

जयपुर समाचार, jaipur news
इंटरनेट से सिलेबस को करवाया जा रहा पूरा

उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि ऑनलाइन क्लास स्कूली शिक्षा का विकल्प नहीं हो सकता, ये एक मजबूरी है. यहीं वजह है कि स्माइल प्रोजेक्ट शुरू करने के साथ-साथ यू-ट्यूब, दूरदर्शन और आकाशवाणी का भी इस्तेमाल किया गया. डोटासरा का कहना है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है और भविष्य में यदि जरूरत पड़ी तो तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा. लेकिन स्कूली शिक्षा का एक अलग ही महत्व होता है. इसके साथ ही उन्होंने अब मूक बधिर छात्रों के लिए भी जल्द ई-कंटेंट तैयार करवाए जाने की भी बात कही.

पढ़ें: SPECIAL: Online क्लास से बच्चों को हो रही परेशानी, सेहत पर पड़ रहा बुरा असर

ऑनलाइन क्लासेस का मौजूदा ढांचा बच्चों पर दबाव

बहरहाल, अब प्रदेश के चार मूक बधिर सहित अन्य स्कूलों में पढ़ाई कर रहे मूक बधिर छात्रों के लिए शिक्षा विभाग अगर सामान्य छात्रों के लिए तैयार कंटेंट को साइन लैंग्वेज के रूप में वीडियो तैयार करवाता है तब भी परेशानी वही रहेगी. छुट्टियों के दौरान पढ़ाई तो जरूरी है, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस का मौजूदा ढांचा बच्चों पर दबाव और निजी स्कूलों की होड़ से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.