जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जब जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे तब इस रैली के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा अनोखा प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सभा के विरोध में शहर के प्रमुख स्थानों पर युवाओं को भारतीय कांग्रेस बैंक लिखित बेरोजगारी भत्ते के फर्जी चेक वितरित किए.
यह प्रतीकात्मक चेक थे, जिसमें 28 जनवरी, 2020 की तारीख अंकित थी. इस चेक में बेरोजगारी भत्ता अंकित करते हुए ₹3000 की राशि अंकित थी.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल: दम तोड़ती बहरूपिया कला, कलाकार ने कहा- साहब इस काम में अब न इज्जत है और न पैसा
चेक पर राहुल और गहलोत की तस्वीर...
इस चेक में प्राप्त करने वाले यानी पे के स्थान पर 'बेरोजगार आक्रोशित युवा' अंकित किया हुआ था. इसके अलावा चेक पर राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तस्वीर भी छापे गए थे.
विरोध के पीछे वजह...
इस तरह के चेक बांटने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बताया, राहुल गांधी ने चुनाव के समय प्रदेश के बेरोजगारों से बड़े-बड़े वादे किए थे. राहुल को उन वादों की याद दिलाने के लिए युवा मोर्चा ने इस तरह प्रदर्शन किया.