जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी 24 फरवरी को अपने तीसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. अपने बजट के माध्यम से राजनीति के जादूगर माने जाने वाले अशोक गहलोत ने स्वास्थय, शिक्षा, कृषि, महिला विकास, उद्योग, शहीदों सहित सभी वर्ग को साधने की कोशिश की. राजस्थान का पहला यह बजट है जो पेपरलेस है. कोरोना से प्रभावित परिवारों को अब एक हजार रुपये की सहायता राशि और दी जाएगी. यह राशि पहले 3500 थी, जिसे बा बढ़ा कर 4500 कर दिया है.
सीएम गहलोत ने बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए 50,000 से अधिक पदों पर आगामी वर्ष में भर्ती की ऐलान किया है. प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए घोषणा की कि रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. मुख्यमंत्री युवा संबल रोजगार योजना को बेहतर बनाते हुए युवाओं को विभागों में इंटर्नशिप कराई जाएगी. छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी. पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता दी जाएगी और राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा. अगले साल हम 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे. राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा. सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5000 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे. 5000 की आबादी वाले गांवों में 1200 महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खुलेंगे. 600 स्कूलों में कृषि संकाय खुलेंगे. 3500 से अधिक क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी बनाए जाएंगे.
सीएम गहलोत ने दिवंगत नेताओं को मेमोरी को चिर स्थायी बनाने के लिए घोषणा की है. दिवंगत 4 नेताओं के नाम पर कन्या महाविद्यालय की घोषणा की है. सीएम गहलोत ने कहा कि आगामी वर्ष से कृषि बजट अलग से प्रस्तुत किया जाएगा. गहलोत ने कृषि बजट प्रस्तुत करने की बड़ी घोषणा की है. किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे. 16000 करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना में 300000 नए किसानों को जोड़ा जाएगा. वहीं, बजट भाषण में 50 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने का एलान किया. कृषि मंडियों का होगा आधुनिकीकरण. नई कृषि विद्युत वितरण कंपनी बनाए जाने की घोषणा. बिजली उपभोक्ताओं को बिल 2 महीने से भेजे जाएंगे. आगामी 3 वर्षो में 1000 किसान सेवा केंद्र बनाए जाएंगे. एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए 25 करोड़ खर्च होंगे.
गहलोत ने कहा- जादूगर की जादूगरी...
बजट पेश करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि यह बजट जादूगर की जादूगरी है. 3.70 लाख करोड़ के कर्जभार के बावजूद घोषणाओं को पूरा करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि जादूगरी से यह सब होगा. वित्तीय प्रबंधन बेहतर करेंगे, खर्चे कम किए जाएंगे. उन्होंने साल 2021-22 के बजट अनुमानों में 1 लाचा 84 हजार 330 करोड़ 13 लाचा की प्राप्तियां, 2 लाख 8 हजार 80 करोड़ 17 लाख के राजस्व व्यय और राजस्व घाटा 23 हजार 750 करोड़ 4 लाख होने की बात कही.
बजट में कोई नया कर नहीं...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में कोई नया कर नहीं लगाते हुए प्रदेश के सभी परिवारों को कैशलेस बीमा की सौगात दी. इस योजना में प्रदेश के सभी संविदाकर्मी, लघु एवं सीमांत किसानों को निशुल्क और सामान्य परिवारों को 50 प्रतिशत प्रीमियम राशि देकर बीमा का लाभ मिलेगा. इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी. इसके तहत 5 लाख तक का कैशलेस बीमा कराने की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस तरह की सुविधा देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा. प्रदेश का पहला राज्य जहां राइट-टू-हेल्थ बजट भाषण में अशोक गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार राइट-टू-हेल्थ बिल लाने जा रही है. राजस्थान देश का पहला राज्य होगा जहां पर राइट टू हेल्थ लागू किया जा रहा है, जहां पर राज्य के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पाने का अधिकार होगा. इसके अनुसार राजस्थान में रहने वाले हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पाने का अधिकार होगा.
अलग से पेश होगा कृषि बजट...
प्रदेश में अगले वर्ष से कृषि बजट पेश होगा. कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच गहलोत ने बजट में खेती और किसानी पर जोर दिया. उन्होने कहा कि अगले साल से आम बजट के साथ ही अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा. सीएम ने किसानों को खेती की बिजली के लिए भी अलग से कृषि बिजली वितरण कंपनी बनाने की घोषणा की. इस डेडिकेटेड बिजली कंपनी से खेती की बिजली का वितरण और मैनेजमेंट होगा.
1000 रुपये बढ़ेगा बेरोजगारी भत्ता...
बजट पेश करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि राज्य में बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपये बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से करीब 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे. राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए राजीव गांधी युवा कोर का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन होगा. प्रतियोगी परीक्षा के लिए युवाओं को रोड़वेज बस में नि:शुल्क यात्रा और बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप व भत्ते को एक हजार रुपए बढ़ाया गया है. किसानों पर मेहरबान गहलोत सरकारइस साल 16 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली कर्ज देने की घोषणा करते हुए सीएम ने प्रदेश में कृषि साथी योजन शुरू करने की बात कही. इस योजना के तहत 5 लाख किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराने के साथ ही 1.20 लाख किसानों को स्प्रींकलर दिए जाएंगे.
पढ़ें : Rajasthan Budget 2021: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ये तो वही हुआ कि उधार लो, घी पियो और मस्त रहो
प्रदेश के 9 जिलों में मिनी फूड पार्क और मथानिया में मेगा फूड पार्क बनाया जाएगा.पशुपालकों की मदद के लिए 108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर 102 मोबाइल सेवा शुरू की जाएगी. गहलोत ने जयपुर और जोधपुर में मेडिकल हब बनाने, जोधपुर में 30 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय कैंसर इंस्टीट्यृट और कोरोना, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, टाइफाइड जैसी वायरस संबंधी बीमारियों का एक ही छत के नीचे इलाज कराने के लिए जयपुर में इंस्टीट्यृट ऑफ ट्रॉपिकल मेडीसीन एंड वॉयरोलॉजी की स्थापना करने की भी घोषणा की. उन्होंने जोधपुर में 400 करोड़ की लगात से डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की. ग्रामीण बस सेवा फिर से होगी शुरूमुख्यमंत्री ने बताया कि सड़कों पर निर्माण काम कराया जाएगा जिसके लिए 1,425 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे. जयपुर में 700 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य होंगे. ग्रामीण बस सेवा पिछली सरकार ने बंद कर दिया था उसे फिर से शुरू किया जाएगा. राजस्थानी फिल्मों के निर्माण पर 25 लाख रुपये का इंसेंटिव बजट भाषण में सीएम गहलोत ने बताया कि राजस्थानी फिल्मों के निर्माण पर 25 लाख रुपये का इंसेंटिव दिया जाएगा और जीएसटी (GST) पर 100 फीसद छूट होगी. फिल्म सिटी के निर्माण के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग दी जाएगी. राजस्थानी फिल्म डेस्टिनेशन और राजस्थानी फिल्म प्रमोशन के लिए फिल्म प्रमोशन नीति लागू की जाएगी.
यह भी महत्वपूर्ण बिंदु...
- विशेष कोविड पैकेज की घोषणा
- 33 लाख असहाय परिवारों को दो हजार रुपये की सहायता मिलेगी
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
- जरूरतमंदों को 50 हजार रुपय तक का ब्याज मुक्त ऋण
- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में 10 हजार नये लघु उद्यमियों को 50 करोड़ रुपये की ब्याज सब्सिडी मिलेगी
- स्टार्टअप के 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि ब्याज मुक्त मिलेगी, इसका ब्यान राज्य सरकार वाहन करेगी
- निःशुल्क यूनिफार्म व पाठ्यपुस्तके, 470 करोड़ रुपये खर्च सहरिया खर्च होंगे
- कथौड़ी जनजाति व विशेष योग्यजन श्रमिकों को 200 दिवस का रोजगार
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये की चिकित्सा वीमा सुविधा
- 25 जिला मुख्यालयों पर चरणबद्ध रूप से नर्सिग महाविद्यालय
- संभागीय मुख्यालयों पर चरणबद्ध रूप से मुख्यमंत्री निःशुरुक जाच योजना का लाभ मिलेगा
- संख्या में वृद्धि राज्य के चिकित्सालयों में भवनो का निर्माण, चिकित्सा सुविधा, क्षमता में वृद्धि
- प्रदेश में 30 जाये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) खोले जाएंगे, 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जमानत किया जाएगा
- चिकित्सा संस्थानों को जिला अस्पताल में क्रमोत्रत, 10 नवीन ट्रॉमा सेंटर खोले जाएंगे
- कोटा में 150 बेड क्षमता के नवीन जिला चिकित्सालय की स्थापना
- विभिन्न चिकित्सालयों में कुल 1 हजार बेड्स की वृद्धि
- 12 हजार चिकित्सा केन्द्रों को health and wellness centre के रूप विकसित किया जायेगा
- अजमेर में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केन्द्र प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल CHC
- जिला अस्पताल, पावटा-जोधपुर की बेड क्षमता वृद्धि तथा आधारभूत ढांचे के निर्माण हेतु 25 करोड़ 80 लाख रुपये व्यय स्थापना
- परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवज में निःशुल्क यात्रा की सुविधा
- आगामी 2 वर्षों में 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम योजना
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू होगी
- अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, पांच हजार छात्र लाभांवित 8 नवीन एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल
- 7 राजकीय अम्बेडकर छात्रावासों के भवनों का निर्माण, 28 करोड़ 50 लाख रुपये का व्यय 8 अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवनों का निर्माण, 3 अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय जयपुर जोधपुर एवं कोटा संभाग मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालक छात्रावास. SC, ST, OBC व Minority विकास कोष, प्रत्येक हेतु 100 करोड़ रुपये
- देवनारायण योजना के अंतर्गत 200 करोड़ रुपये का पैकेज, MBC हेतु 3 छात्रावासों का निर्माण
- जिला मुख्यालयों पर गोरा धाथ ग्रुप फोस्टर केयर का संचालन 25 हजार आंगनबाड़ियों को नन्द घर योजना में सम्मिलित करना
- सभी महिलाओं को भी आवश्यकतानुसार सेनेटरी नेपकिन सुविधा 200 करोड़ रुपये का प्रावधान
- जिला मुख्यालयों पर इंदिरा महिला शक्ति केन्द्रों की स्थापना, 15 करोड़ रुपये का व्यय
- जनजाति क्षेत्रों में 250 आंदनबाड़ी केन्द्र
- 150 वनधन केन्द्रों का गठन किया वीरांगनाओं एवं अविवाहित शाहीद सैनिकों के माता पिता को देश सम्मान पता हजार रुपये से
- नगर निगमों की 30 किलोमीटर, नगर परिषदों की 20 किलोमीटर व नगर पालिकाओं की 10 किलोमीटर मुख्य सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य आयामी दो वर्षों में 2 हजार 841 किलोमीटर लम्बाई की ग्रामीण सड़कों पर 1 हजार 425 करोड़ रुपये खर्च होंगे
- 3 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत 27 राज्य राजमार्गों के विकास कार्य किया जायेगा
- 403 करोड़ रुपये की लागत से 8 ROB का निर्माण रेल फाटकों पर ROB के निर्माण हेतु डीपीआर
- पर्यटन, कला एवं संस्कृति में पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान
- शेखावाटी पर्यटन सर्किट विकसित किया जायेगा
- गोडवाड पर्यटन सर्किट विकसित किया जाएगा-प्रमुख तीर्थस्थलों का धार्मिक पर्यटन सकिंद, 100 करोड़ रुपये की लागत
- कलाकार कल्याण कोष में 15 करोड़ रुपये
- फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लाई जाएगी
- राजस्थान दिवस पर राजस्थान उत्सव का आयोजना, राजस्थान फॉक आर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा
- राजस्थानी फिल्मों को जीएसटी फ्री होगी
- 30 मार्च को राजस्थान उत्सव मनाया जाएगा
- 10 हजार प्रतिभाशाली युवा को नेहरू यूथ कल्चरल एक्सपोजर प्रोग्राम शुरू होगा