ETV Bharat / city

Special meeting of Senate in RU: कुल 1,53,062 उपाधियों के ग्रेस पारित, दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 6:19 PM IST

राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक (Special meeting of Senate in RU) बुधवार को कुलपति प्रो. राजीव जैन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में 1 लाख 53 हजार 62 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित किया गया. इन्हें 8 जनवरी को दीक्षांत समारोह में वितरित किया जाएगा.

Special meeting of Senate in RU
राजस्थान विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक (Special meeting of Senate in RU) बुधवार को कुलपति प्रो. राजीव जैन की अध्यक्षता में हुई. इस विशेष बैठक में 1 अगस्त 2020 से 31 अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में पास हुए विद्यार्थियों को उपाधियों का अनुग्रह (ग्रेस) पारित किया गया.

कुल 1 लाख 53 हजार 62 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित किया गया. शिक्षा संकाय के 02 और कला संकाय के 1 सहित कुल 3 विद्यार्थियों की डी.लिट्, 9 संकयों के 472 विद्यार्थियों की पीएचडी और 1 लाख 52 हजार 587 विभिन्न परीक्षाओं से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित किया गया. इन विद्यार्थियों को 8 जनवरी 2022 को होने वाले दीक्षांत समारोह (RU Convocation on 8 January) में उपाधियां प्रदान की जाएगी.

पढ़ें. Upen Yadav suggest Rajasthan Government : पहले से जो परिक्षाएं हो रही हैं, उन्हें समय पर करवाए गहलोत सरकार

31 दिसंबर को होगी MPAT परीक्षा

राजस्थान विश्वविद्यालय में पीएचडी और एमफिल में प्रवेश के लिए होने वाली एमफिल पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट (MPAT) की तारीख में एकबार फिर बदलाव किया गया है. MPAT की कन्वीनर डॉ. रश्मि जैन का कहना है कि यह परीक्षा अब 30 दिसंबर के बजाए 31 दिसंबर 2021 को होगी. प्रवेश पत्र राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 23 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक (Special meeting of Senate in RU) बुधवार को कुलपति प्रो. राजीव जैन की अध्यक्षता में हुई. इस विशेष बैठक में 1 अगस्त 2020 से 31 अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में पास हुए विद्यार्थियों को उपाधियों का अनुग्रह (ग्रेस) पारित किया गया.

कुल 1 लाख 53 हजार 62 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित किया गया. शिक्षा संकाय के 02 और कला संकाय के 1 सहित कुल 3 विद्यार्थियों की डी.लिट्, 9 संकयों के 472 विद्यार्थियों की पीएचडी और 1 लाख 52 हजार 587 विभिन्न परीक्षाओं से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित किया गया. इन विद्यार्थियों को 8 जनवरी 2022 को होने वाले दीक्षांत समारोह (RU Convocation on 8 January) में उपाधियां प्रदान की जाएगी.

पढ़ें. Upen Yadav suggest Rajasthan Government : पहले से जो परिक्षाएं हो रही हैं, उन्हें समय पर करवाए गहलोत सरकार

31 दिसंबर को होगी MPAT परीक्षा

राजस्थान विश्वविद्यालय में पीएचडी और एमफिल में प्रवेश के लिए होने वाली एमफिल पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट (MPAT) की तारीख में एकबार फिर बदलाव किया गया है. MPAT की कन्वीनर डॉ. रश्मि जैन का कहना है कि यह परीक्षा अब 30 दिसंबर के बजाए 31 दिसंबर 2021 को होगी. प्रवेश पत्र राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 23 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.