जयपुर. गुलाबी नगर में कानून को हाथ में लेने वाले और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों की अब खैर नहीं. पुलिस मुख्यालय ने 144 ऐसे स्पेशल हेलमेट जयपुर पुलिस को दिए हैं जिनमें हिडन कैमरा और माइक लगा हुआ है. इस हिडन कैमरा वाले हेलमेट की खासियत यह है कि इसे एक एंड्रॉयड ऐप के जरिए पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से कनैक्ट कर पाएंगे.
बता दें कि हेलमेट के कैमरे के माध्यम से जो भी गतिविधियां रिकॉर्ड की जाएंगी, उसका डाटा मोबाइल में सुरक्षित रहेगा. इसके साथ ही हेलमेट में जो माइक लगा है उसके माध्यम से आसपास घटित हो रही गतिविधियों की आवाज को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है.
गुलाबी नगर में पूर्व में भड़की हिंसा के दौरान भी पुलिसकर्मियों ने इस कैमरे वाले हेलमेट का प्रयोग किया था जिसके काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले थे. इस हेलमेट में लगे हुए कैमरे की विजिबिलिटी काफी अच्छी है और रात के समय में भी 40 से 50 मीटर की दूरी तक हो रही गतिविधियों को एकदम क्लियर रिकॉर्ड किया जा सकता है.
पढे़ं- अलवर में वोट डालने के लिए पहुंचे एक पार्षद के पास से पुलिस को मिले पैसे
जयपुर पुलिस में थाना अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों के पास यह हेलमेट उपलब्ध है. इस हेलमेट के माध्यम से उपद्रव फैलाने वाले या फिर कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को बड़ी आसानी से चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे प्रदेश में हर जिला स्तर पर पुलिस को कैमरे वाले स्पेशल हेलमेट दिए गए हैं. हेलमेट में लगे कैमरे की बैटरी को चार्ज करने के बाद 72 घंटे तक रिकॉर्डिंग की जा सकती है.