जयपुर. राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट की साउथ जिला पुलिस की ओर से सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. बता दें कि डीसीपी साउथ योगेश दाधीच और एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार के नेतृत्व में अशोक नगर थाने से सोडाला तक फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया.
फ्लैग मार्च में 200 से अधिक पुलिस के जवान शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने फ्लैग मार्च का अभिनंदन कर कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की. पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें.
पढ़ें- बीकानेरः प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की कम नहीं हो रहीं दिक्कतें, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान
साथ ही कहा कि बेवजह बाहर निकलने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जयपुर शहर के करीब 43 थाना इलाकों में कर्फ्यू जारी है. जयपुर शहर के 566 स्थानों पर पुलिस की ओर से दिन रात नाकाबंदी की जा रही है. लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.