जयपुर. राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग में तैनात सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मंगलवार को शराब के नशे में धुत कुछ असामाजिक तत्वों ने रामनिवास बाग में तैनात सुरक्षा गार्डों के साथ बेरहमी से मारपीट की. जिससे करीब 4 सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मारपीट करने वाले आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
घटना के दौरान सुरक्षा गार्डों ने अपनी जान बचाकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर लाल कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सूचना मिलते ही प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारी और जेडीए अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात के बारे में जानकारी ली.
![fight with guards at Ramnivas Bagh, Jaipur News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7452638_th.jpg)
सिक्योरिटी एजेंसी ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है. रामनिवास बाग में 1 जून से नई सिक्योरिटी एजेंसी के गार्डों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है और इसी नई सिक्योरिटी एजेंसी गार्डों के साथ मारपीट की घटना हुई. पीड़ित सुरक्षा गार्डों ने रामनिवास बाग से हटाए गए पुराने सिक्योरिटी गार्डों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
पढ़ेंः LDC भर्ती 2018 के चयनितों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में 14 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी
बता दें कि, रामनिवास बाग सेंट्रल पार्क समेत जेडीए के तमाम पार्कों में सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों को तैनात किया गया है. जिस एजेंसी को जयपुर के जेडीए पार्कों में सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी लगातार जेडीए अधिकारियों को शिकायतें भी मिल रही थी. सुरक्षा गार्ड पार्कों में अवांछित गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. कुछ दिन पहले रामनिवास बाग से चंदन का पेड़ चोरी होने का मामला भी सामने आया था.
इसी तरह जेडीए के पार्कों के आसपास अवैध रूप से ठेले लगवाना और अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई को बढ़ावा देने जैसे कई शिकायतें जेडीए को मिल रहीं थी. जिसके बाद जेडीए अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए जयपुर शहर से जेडीए के तमाम पार्कों में तैनात सुरक्षा गार्डों को हटाकर दूसरी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्डों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी थी.
1 जून से जयपुर शहर के सभी जेडीए पार्क को से पुराने सुरक्षा गार्डों को हटाकर नई सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड तैनात कर दिए गए थे. बताया जा रहा है कि, जिसके बाद मंगलवार को पुराने गार्डों ने शराब के नशे में धुत होकर नई सिक्योरिटी एजेंसी के गार्डों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.