जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. जिसे देखते हुए राजस्थान एसओजी की ओर से ऑपरेशन रेमडी शुरू किया गया है. जिसके तहत पूरे प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गिरोह पर नकेल कसी जा रही है.
इसके साथ ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाली गैंग पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. राजस्थान एसओजी की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन रेमडी के तहत शनिवार को सिरोही, जोधपुर और अजमेर में कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 8 इंजेक्शन बरामद किए हैं.
एसओजी की ओर से सिरोही से क्षितिज मेवाडा और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जोधपुर से आदित्य और ऋषभ को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार से अजमेर से राहुल को गिरफ्तार किया गया है. गैंग के सदस्य इंजेक्शन की कालाबाजारी कर लोगों से प्रति इंजेक्शन 50 हजार रुपए वसूल रहे थे. एसओजी की ओर से राजस्थान महामारी अधिनियम, एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.