ETV Bharat / city

हरियाणा से 25 हजार के इनामी को SOG ने किया गिरफ्तार, अवैध शराब बेचने को लेकर की थी हत्या

चूरू के राजगढ़ में अवैध शराब के कारोबार को लेकर हुए विवाद और हत्या के मामले में एसओजी ने 25 हजार के इनामी बदमाश को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. साथ ही एसओजी आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में भी जुटी हुई है.

murder for selling illegal liquor, 25 thousand rewarded crooks arrested
25 हजार का इनामी हरियाणा से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 12:55 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 1:24 AM IST

जयपुर. एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चूरू के राजगढ़ में अवैध शराब बेचने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई हत्या की वारदात का पर्दाफाश किया है. SOG ने हरियाणा से 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

आरोपी को गिरफ्तार कर एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. वारदात में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त किए गए हथियार को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

25 हजार का इनामी हरियाणा से गिरफ्तार

पढ़ें- कोरोना की गिरफ्त में अब 'खाकी', 19 केस मिलने के बाद भरतपुर एसपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा

एसओजी ने 22 मई को चूरू के राजगढ़ थाना क्षेत्र में कस्बे में अवैध रूप से शराब बेचने को लेकर उपजे विवाद में की गई राजेंद्र गढ़वाल की हत्या के मुख्य अभियुक्त अनिल शर्मा को हरियाणा के भिवानी जिले के गांव पहाड़ी से गिरफ्तार किया है. एसओजी के हत्थे चढ़ा बदमाश अनिल शर्मा 25 हजार रुपए का इनामी है.

जिसके खिलाफ अनेक संगीन प्रकरण दर्ज हैं और काफी लंबे समय से प्रकरणों में वांछित चल रहा है. हत्यारे अनिल शर्मा ने अपने भाई कपिल शर्मा और अन्य साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध गोलियां चलाकर राजेंद्र गढ़वाल की हत्या की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए 27 मई को इस प्रकरण की जांच एसओजी को सौंपी गई.

पढ़ें- जयपुर में सागर के परिवार जैसे सैकड़ों परिवार दो जून की रोटी के लिए मोहताज

जिस पर एक स्पेशल टीम का गठन कर राजगढ़ में कैंप किया गया और फिर हत्यारों के खिलाफ जानकारी जुटाकर हरियाणा से बदमाश अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया गया. इनामी बदमाश और मृतक राजेंद्र गढ़वाल दोनों ही अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार किया करते थे, जिसके चलते दोनों में तनातनी थी.

वारदात वाले दिन मृतक ने इनामी बदमाश और उसके भाई के साथ मारपीट की थी. जिसका बदला लेने के लिए अनिल शर्मा ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर राजेंद्र गढ़वाल की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें राजेंद्र की मौत हो गई और उसके साथी सुनील और विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए.

जयपुर. एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चूरू के राजगढ़ में अवैध शराब बेचने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई हत्या की वारदात का पर्दाफाश किया है. SOG ने हरियाणा से 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

आरोपी को गिरफ्तार कर एसओजी मुख्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. वारदात में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त किए गए हथियार को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

25 हजार का इनामी हरियाणा से गिरफ्तार

पढ़ें- कोरोना की गिरफ्त में अब 'खाकी', 19 केस मिलने के बाद भरतपुर एसपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा

एसओजी ने 22 मई को चूरू के राजगढ़ थाना क्षेत्र में कस्बे में अवैध रूप से शराब बेचने को लेकर उपजे विवाद में की गई राजेंद्र गढ़वाल की हत्या के मुख्य अभियुक्त अनिल शर्मा को हरियाणा के भिवानी जिले के गांव पहाड़ी से गिरफ्तार किया है. एसओजी के हत्थे चढ़ा बदमाश अनिल शर्मा 25 हजार रुपए का इनामी है.

जिसके खिलाफ अनेक संगीन प्रकरण दर्ज हैं और काफी लंबे समय से प्रकरणों में वांछित चल रहा है. हत्यारे अनिल शर्मा ने अपने भाई कपिल शर्मा और अन्य साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध गोलियां चलाकर राजेंद्र गढ़वाल की हत्या की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए 27 मई को इस प्रकरण की जांच एसओजी को सौंपी गई.

पढ़ें- जयपुर में सागर के परिवार जैसे सैकड़ों परिवार दो जून की रोटी के लिए मोहताज

जिस पर एक स्पेशल टीम का गठन कर राजगढ़ में कैंप किया गया और फिर हत्यारों के खिलाफ जानकारी जुटाकर हरियाणा से बदमाश अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया गया. इनामी बदमाश और मृतक राजेंद्र गढ़वाल दोनों ही अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार किया करते थे, जिसके चलते दोनों में तनातनी थी.

वारदात वाले दिन मृतक ने इनामी बदमाश और उसके भाई के साथ मारपीट की थी. जिसका बदला लेने के लिए अनिल शर्मा ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर राजेंद्र गढ़वाल की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें राजेंद्र की मौत हो गई और उसके साथी सुनील और विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए.

Last Updated : Jun 3, 2020, 1:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.