जयपुर. राजधानी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. वहीं, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से भी लगातार अवैध मादक पदार्थों की खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एसओजी ने राजधानी जयपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: ईटीवी भारत रियलिटी चेक: न्यू ईयर पर जयपुर पुलिस दिखी पूरी तरह से मुस्तैद
एसओजी ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी घनश्याम तवर और रवि नायक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 690 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. आरोपियों से बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है.
एसओजी एवं एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. दोनों आरोपी कार में स्मैक लेकर झालावाड़ से जयपुर आ रहे थे. एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जयपुर की आदर्श नगर शमशान घाट के पास दोनों तस्करों को दबोच लिया. एसओजी के इंस्पेक्टर रविन्द्र भूरिया के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को दबोचा गया है.
पढ़ें: श्रीगंगानगर में अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो मादक पदार्थ तस्कर झालावाड़ से इसमें एक लेकर जयपुर आ रहे हैं. सूचना पर एसओजी की टीम ने आदर्श नगर इलाके में स्थित श्मशान घाट के पास संदिग्ध कार को रुकवा कर चेक किया तो आरोपियों के पास 690 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई. एसओजी ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर झालावाड़ निवासी घनश्याम तवर और जयपुर के चांदपोल निवासी रवि नायक को गिरफ्तार किया है.
एडीजी अशोक राठौड़ के बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसओजी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल एसओजी मामले की जांच में जुटी हुई है.