जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. परकोटा क्षेत्र में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से परकोटा क्षेत्र में महा कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है और इलाके की सीमाओं को सील किया गया है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए परकोटा क्षेत्र के सभी मार्गों में बैरिकेड लगाकर लोगों की आवाजाही को बंद किया गया है. इन दिनों तेज गर्मी और धूप बढ़ती जा रही है. कोरोना की इस जंग में पुलिसकर्मी कड़ी धूप में भी अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रहे हैं.
हर मौसम में पुलिसकर्मी कोरोना की जंग में अपनी ड्यूटी पर तैनात है. हालांकि कड़ी धूप में पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में समाजसेवी पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. समाजसेवियों की ओर से जयपुर शहर में कड़ी धूप के अंदर अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को धूप से बचाव के लिए ब्लैक चश्मे वितरित किए जा रहे हैं.
चश्मे लगाने से पुलिसकर्मियों को तेज धूप से राहत मिलेगी क्योंकि कड़ी धूप में पुलिसकर्मी ड्यूटी करते समय काफी परेशानी उठाते हैं. ऐसे में चश्मा लगा कर अपनी ड्यूटी करते समय तेज धूप की किरणों का आंखों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.
समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह चश्मे पुलिसकर्मियों को तेज धूप के साथ धूल मिट्टी से भी बचाएंगे और आंखें सुरक्षित रहेंगी. तेज धूप के साथ कई बार धूल भरी आंधी भी चलती है. जिससे आंखों पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में ये चश्मे आंखों की सुरक्षा करेंगे. जयपुर शहर में सभी जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को ये चश्मे वितरित किए जा रहे हैं. वहीं, समाजसेवियों की ओर से पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ ठंडे पानी और ठंडे तरल पदार्थों की व्यवस्था भी की जा रही है.
पढ़ें- जयपुर: कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्ति के परिजनों में 33 की रिपोर्ट नेगेटिव
पुलिस सब इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह ने बताया कि आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस हर परिस्थिति का सामना करते हुए अपनी ड्यूटी निभा रही है. गर्मी के चलते कड़ी धूप में पुलिसकर्मियों को बाहर ड्यूटी करने में थोड़ी परेशानी तो होती है, लेकिन जैसे तैसे करके तरल पदार्थों का सेवन करके और अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करके अपने आप को बचाने की कोशिश करते हैं. इस मुश्किल की घड़ी में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सेवा कर रहे समाजसेवियों का उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि सभी को एक दूसरे की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. आपसी सहयोग से ही इस कोरोना की जंग को जीता जा सकेगा.
सब इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. पुलिस आमजन की सुरक्षा में हर मुश्किल का सामना करते हुए अपने ड्यूटी कर रही है. सभी लोग सरकार की एडवाइजरी की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.