जयपुर. रणबांकुरों की वीरभूमि राजस्थान के कई सामाजिक संगठन अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतर आए हैं. इसको लेकर जयपुर में कंगना पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया.
राजधानी के वैशालीनगर स्थित वैशाली सर्किल पर युवाओं ने प्रदर्शन कर हिंदुस्तान की बेटी के सम्मान में नारे लगाए. साथ ही I SUPPORT KANGNA RANAUT के बैनर लेकर समर्थन जताया. वहीं संजय राउत के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. युवाओं ने शिवसेना के विरोध में भी प्रदर्शन किया. इस इस दौरान गांधी पथ से वैशालीनगर चौराहे तक युवाओं ने प्रदर्शन किया. युवाओं ने कहा कि यह लोकतंत्र है और हर किसी को अपनी बात रखने की अनुमति है. शिवसेना संसद को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए. महिलाओं का सम्मान करना नहीं भूलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगरः नागरिक संघर्ष समिति ने सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
वहीं प्रदर्शनकारी भीमसिंह पीलीबंगा ने शिवसेना और संजय राउत को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे कंगना रनौत से माफी मांगे, नहीं तो राजस्थान में जितने भी शिवसेना के कार्यालय हैं वहां पर वे धावा बोलेंगे. इस मौके पर काफी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
विद्युत विभाग के कार्मिकों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
चूरू में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने मार्च 2020 का स्थगित वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही विद्युत विभाग में नारेबाजी कर सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री और निगम प्रबंधन के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.