विद्याधर नगर (जयपुर). केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंदों और प्रवासियों को दिए जाने वाले गेहूं और चना के वितरण की व्यवस्था विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा में फेल हो गई. रविवार सुबह से ही लोग राशन की दुकानों के बाहर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हुए दिखाई दिए.
वहीं राशन की कुछ दुकानों पर लोगों को राशन देने से मना कर दिया गया. जिन दुकानों पर राशन दिया जा रहा था. वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हुए राशन लेने पहुंच गए. राशन की दुकानों पर राज्य सरकार की ओर से दो सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में गेहूं चना वितरित किया गया.
पढ़ें: राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के टॉप-25 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल 9 बदमाशों को दबोचा
राशन की कुछ दुकानों पर सरकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. ऐसे में जब ईटीवी भारत की टीम ने राशन विक्रेता से इन कर्मचारियों के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया राशन लेने आए लोगों ने कहा कि यहां सुबह से ही कोई भी सरकारी कर्मचारी मौजूद नहीं है.
झोटवाड़ा के कालवाड रोड के पास राशन की दुकान पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. ऐसे में कालवाड रोड पर यातायात की व्यवस्था बिगड़ गई और रोड पर वाहनों का जाम सा लग गया. सूचना मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यहां से राशन की दुकान को कुछ समय के लिए बंद करवाया गया और लोगों को घरों की ओर वापस भेजा गया.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
जयपुर शहर की बात की जाए तो एक लाख 23 हजार परिवारों को गेहूं और चना पहुंचना था. लेकिन स्टॉक के समय पर नहीं पहुंचने से जरूरतमंदों के घरों तक गेहूं चना नहीं पहुंचा. लेकिन दो दिन पहले ही सरकार ने पंजीकृत जरूरतमंदों के मोबाइल पर शुक्रवार से गेहूं लेने का मैसेज पहुंचा दिया था. ऐसे में रविवार सुबह राशन की दुकानों पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए.