जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में पावर बाइक सवार दो बदमाश एक दुकान के अंदर घुसकर महिला दुकानदार का मंगलसूत्र तोड़ (Snatchers Gang Of Jaipur) कर फरार हो गए. वारदात को लेकर गोविंद नगर निवासी 57 वर्षीय अनीता श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी करण सिंह ने बताया कि सोमवार शाम तकरीबन 6.30 बजे महिला दुकान पर मौजूद थी तभी पावर बाइक पर सवार होकर दो युवक उसकी दुकान के बाहर आकर रुके. बाइक पर पीछे बैठा युवक जिसने अपने मुंह पर नारंगी कलर का कपड़ा बांध रखा था वह बाइक से उतर कर दुकान के अंदर आया. जिसने महिला से कुछ सामान मांगा और जैसे ही महिला सामान देने लगी वैसे ही बदमाश ने झपट्टा मारकर उसके गले से मंगलसूत्र तोड़ लिया.
इसके बाद बदमाश दुकान के बाहर बाइक स्टार्ट कर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर मौके से फरार (Broad Daylight Loot In Jaipur) हो गया. महिला शोर मचाते हुए दुकान से बाहर बदमाशों के पीछे भी भागी लेकिन बदमाश तेजी से गलियों में ओझल हो गए. इसके बाद महिला ने फोन कर वारदात की सूचना अपने परिवार के सदस्यों को दी. जिसके बाद परिवार के सदस्य दुकान पर पहुंचे और महिला को संभाला. बदमाश द्वारा झपट्टा मारने के चलते महिला के गर्दन पर भी चोट आई.
इसके बाद महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ देर रात मुरलीपुरा थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया है.