ETV Bharat / city

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : SMS अस्पताल का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की तैयारी - भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के तहत राजस्थान केहर परिवार को 5 लाख तक का कैशलेस इलाज (cashless treatment) उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन ने अब जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इस स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की तैयारी कर ली है.

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 4:38 PM IST

जयपुर. एसएमएस अस्पताल प्रशासन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को अस्पताल में बेहतर तरीके से लागू करने के लिए एक एजेंसी नियुक्त करेगा. सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा (Dr. Vinay Malhotra) का कहना है कि हाल ही में एसएमएस अस्पताल के सभी विभागाध्यक्ष के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी और सुझाव मांगे गए थे कि किस तरह से सरकार की इस योजना को अस्पताल में बेहतर तरीके से लागू किया जाए.

डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि अस्पताल में योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने की बात बैठक में सामने आई है. जिसका काम अस्पताल में आने वाले मरीजों को इस स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देना है. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (Bhamashah Health Insurance Scheme ) के दौरान कई तरह की समस्याएं सामने आई थीं, खासकर मरीजों को इलाज करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने एजेंसी के माध्यम से यह काम आसान करने की तैयारी कर ली है.

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिये बदलेगा एसएमएस अस्पताल का इन्फ्रास्ट्रक्चर

पढ़ें- RSLDC घूसकांड: IAS नीरज के पवन और प्रदीप गवंडे को ACB मुख्यालय बुलाकर पूछताछ करने की तैयारी

अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत

डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी तब काफी कम मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. धीरे-धीरे इनकी संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. अब तकरीबन 20% मरीज इस बीमा योजना के तहत इलाज करवा रहे हैं.

उन्होने कहा कि हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक मरीज इस योजना के तहत इलाज करवाएं. यदि इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोग अस्पताल में इलाज करवाते हैं तो क्लेम (claim amount) के तहत मिलने वाली राशि को अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) को मजबूत करने में लगाया जाएगा.

जयपुर. एसएमएस अस्पताल प्रशासन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को अस्पताल में बेहतर तरीके से लागू करने के लिए एक एजेंसी नियुक्त करेगा. सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा (Dr. Vinay Malhotra) का कहना है कि हाल ही में एसएमएस अस्पताल के सभी विभागाध्यक्ष के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी और सुझाव मांगे गए थे कि किस तरह से सरकार की इस योजना को अस्पताल में बेहतर तरीके से लागू किया जाए.

डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि अस्पताल में योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने की बात बैठक में सामने आई है. जिसका काम अस्पताल में आने वाले मरीजों को इस स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देना है. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (Bhamashah Health Insurance Scheme ) के दौरान कई तरह की समस्याएं सामने आई थीं, खासकर मरीजों को इलाज करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने एजेंसी के माध्यम से यह काम आसान करने की तैयारी कर ली है.

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिये बदलेगा एसएमएस अस्पताल का इन्फ्रास्ट्रक्चर

पढ़ें- RSLDC घूसकांड: IAS नीरज के पवन और प्रदीप गवंडे को ACB मुख्यालय बुलाकर पूछताछ करने की तैयारी

अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत

डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी तब काफी कम मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. धीरे-धीरे इनकी संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. अब तकरीबन 20% मरीज इस बीमा योजना के तहत इलाज करवा रहे हैं.

उन्होने कहा कि हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक मरीज इस योजना के तहत इलाज करवाएं. यदि इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोग अस्पताल में इलाज करवाते हैं तो क्लेम (claim amount) के तहत मिलने वाली राशि को अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) को मजबूत करने में लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.