जयपुर. महुआ में पुजारी शंभू दयाल की मौत के मामले में चल रहे सिविल लाइंस फाटक पर धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने शव को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र ले जाने की मांग बुलंद कर दी. सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए ये कार्यकर्ता पुजारी के पार्थिव देह तक पहुंच गए. इस दौरान वहां तैनात पुलिस से उनकी नोकझोंक हो गई और शव के पास में रखे गए डी फ्रीज भी टूट गया.
पढ़ें- पुजारी की मौत का मामला: मंत्री बीडी कल्ला से मिला सर्व ब्राह्मण महासभा का प्रतिनिधि मंडल
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस प्रशासन पर जानबूझकर डीप फ्रीज तोड़ने का आरोप लगाया है. मीणा ने कहा कि पहले तो पुलिस प्रशासन ने डीप फ्रीज को बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने दिया और फिर जब जेनरेटर मंगाया गया, तब भी इसमें बाधाएं उत्पन्न की. किरोड़ी मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हैं तो हम भी पुजारी के शव को न्याय के लिए वहां ले जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया. मीणा ने कहा प्रदेश सरकार चाहती है कि पुजारी का शव सड़ जाए इसीलिए प्रशासन इस प्रकार की हरकतें कर रहा है.
भीड़ में टूट रही गाइडलाइन
वहीं सिविल लाइंस फाटक पर चल रहे इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और ब्राह्मण समाज से जुड़े लोग जुट रहे हैं, लेकिन इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन की भी अवहेलना हो रही है. यहां आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग की तो पालना कर ही नहीं रहे बल्कि कई लोग ऐसे भी हैं जो मुंह पर मास्क का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे. यह स्थिति तब है जब कोरोना मरीजों के आंकड़े जयपुर में लगातार बढ़ रहे हैं.
धरने में रात्रि शिफ्ट में 4 विधानसभा क्षेत्रों के रहेंगे कार्यकर्ता
शुक्रवार रात सिविल लाइंस फाटक पर चल रहे धरने में भाजपा के 4 विधानसभा क्षेत्रों के जुड़े कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे. इसमें आमेर, आदर्श नगर, जमवारामगढ़ और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता और कार्यकर्ता का दल रात को धरना स्थल पर रहना तय किया गया है.