जयपुर. राजधानी में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. शुक्रवार सुबह 3 बजे से तेज बारिश शुरू हुई जो दोपहर तक चली. तेज बारिश में जान-माल का खासा नुकसान जयपुरवासियों को उठाना पड़ा है. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कें दरिया बन गई हैं. गाड़ियां पत्तों की तरह तैर रही हैं. नाले उफान पर हैं, कॉलोनियां जलमग्न हैं. कई जगह मकान और पेड़ भी धराशाही हो गए. वहीं अब तक 6 लोगों डूबने से मौत हो चुकी है.
कार बहने से 3 लोगों की मौत
राजधानी जयपुर के कानोता इलाके में एक कार पानी के साथ बह गई जिसमें करीब 6 लोग सवार थे. जिनमें से 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई. तो वहीं राजधानी के खोनागोरियां इलाके में पानी के तेज बहाव के साथ नाले में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सोडाला थाना इलाके में भी पानी के बहाव में बहने से एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. शास्त्री नगर भट्टा बस्ती इलाके में भी एक व्यक्ति की मौत तेज बारिश के चलते हो गई. अभी तक केवल 6 ही लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि कई इलाकों में लोगों के तेज बहाव में बह जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
कई लोगों के बह जाने की आशंका
जयसिंहपुरा खोर इलाके में एक बच्चा नाले में बह गया था. जिसे एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू किया. इसके अलावा भी कई लोगों के बहने की सूचनाएं मिली हैं, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है. राजधानी के जामडोली इलाके में भी कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. लोगों के घरों में पानी भर गया, तो वहीं जलमहल के आसपास की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं.
मकान गिरने से 3 घायल
जलमहल के आसपास के इलाकों में पानी का तेज बहाव था, जिसके चलते एक मकान गिर गया. मकान गिरने से करीब 3 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जलमहल के पास पानी के नाले में एक कार बह गई. जो कि काफी दूर जाकर रेस्क्यू हो पाई. हालांकि कार में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि होने से बच गई.
छोटी चौपड़ पर तेज बारिश में बरसों पुराना पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. जिससे यातायात पूरी तरह से जाम हो गया. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट को डायवर्ट किया. गनीमत रही कि उस वक्त कोई व्यक्ति या साधन वहां से नहीं गुजर रहा था. हालांकि पेड़ के गिरने से आसपास की दुकानों को जरूर नुकसान हुआ है.