ETV Bharat / city

Beauty With Brains वाली डाबी सिस्टर्स! सुख दुख में हमेशा दिया एक दूजे का साथ - Dabi Sisters Of Rajasthan

सिस्टर्स डे पर राजस्थान कैडर की दो आईएएस सिस्टर्स की बात! टीना और रिया डाबी जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं (IAS Dabi Sisters bond). दोनों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बखूबी मनवाया है. बहनें अपने जीवन की हर न्यूज सोशल पोस्ट के जरिए ब्रेक करती हैं. इनमें प्यार, दुलार और आभार स्पष्ट नजर आता है.

IAS Dabi Sisters bond
सुख दुख में हमेशा दिया एक दूजे का साथ
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 10:20 AM IST

जयपुर. डाबी सिस्टर्स को ब्यूटी विद ब्रेन्स कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. दोनों प्रशासनिक अफसर हैं. अपनी मेहनत और काबिलियत के जरिए खास मुकाम हासिल किया है (IAS Dabi Sisters bond). इनकी खूबसूरती की भी चर्चा चौतरफा होती है. सिस्टर्स की बॉन्डिंग भी लाजवाब है. गाहे बगाहे एक दूसरे के साथ को जरूरी एसेट भी बताती आई हैं. 'छोटू' और 'ब्यूटीफुल' का एक दूजे के लिए प्यार एक खूबसूरत रिश्ते की कहानी सुनाता है.

मोहक 'इंस्टा' यादें: टीना डाबी और रिया डाबी अक्सर अपने निजी पलों को इंस्टाग्राम के जरिए साझा करती हैं (IAS Dabi Sisters bond). आउटिंग से लेकर साथ गुजारे बेहतरीन लम्हों को संजो कर पोस्ट कर देती है. जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने बीते दिनों अपनी बहन रिया डाबी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. दोनों के बचपन की इस तस्वीर में रिया डाबी टीना डाबी की गोद में बैठी हुई नजर आ रही है. इस फोटो के कैप्शन में टीना डाबी ने लिखा था ' My Chotu'. अपनी बहन के जन्मदिन पर इस तस्वीर को पोस्ट कर टीना ने रिया के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया था.

IAS Dabi Sisters
हर सुख दुख साथ

पढ़ें-VIDEO: जब बिहार के DM ने गाया 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी', थिरकने लगे IAS टीना डाबी के पैर

दोनों बहनों के बीच की बॉन्डिंग: टीना डाबी ने अपनी पहली शादी आईएएस अतहर के साथ रचाई थी. शादी के कुछ दिनों बाद उनका तलाक भी हो गया था . ऐसे में टीना डाबी को रिया डाबी का साथ भी मिला और दोनों बहनों के बीच की बॉन्डिंग भी कई मौके पर नजर आई थी. जब टीना डाबी ने नए सिरे से अपनी जिंदगी में एक बेहतर मोड़ देने की कोशिश की, तब आईएएस प्रदीप गावंडे के साथ उन्होंने शादी रचाई. शादी की पहली तस्वीर रिया डाबी के जरिए ही सामने आई थी, इस तस्वीर के नीचे उन्होंने कैप्शन दिया- लव, लाफ्टर एंड हैप्पीनेस. ये तीन शब्द एक बहन की खुशी और प्यार वाले जज्बात जाहिर करते हैं. अद्भुत बॉन्डिंग का आभास कराते हैं.

IAS Dabi Sisters
शादी की खुशी का इजहार

ये भी पढ़ें- IAS टीना डाबी की शादी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, बहन रिया ने किया शेयर...चंद घंटों में एक लाख से ज्यादा लाइक्स

हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल !: रिया डाबी ने टीना डाबी के जन्मदिन पर भी अपने इमोश्नस जाहिर किए. सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक बधाई संदेश लिखा (Dabi Sisters Of Rajasthan). जिसमें उन्होंने टीना के प्रति अपनी भावनाएं उड़ेल डालीं. इस संदेश में डाबी सिस्टर्स के बीच के प्यार, सम्मान और शरारती अंदाज की झलक मिलती है. रिया ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल ! आप मेरी सबसे प्रिय मित्र हो . आप मजाकिया हो. आप होशियार हो. आप सख्त हो सकती हैं, लेकिन आपके पास सोने का दिल है. आप प्यार करने वाली, दयालु और सच्ची हैं. इन सभी गुणों के साथ, आपने मुझे वो बनने में मदद की है जो मैं हूं. आप मेरी बड़ी बहन हो.

IAS Dabi Sisters
टीना को ब्यूटीफुल बुलाती हैं रिया

लम्बे से पोस्ट में आगे लिखा- मैंने हमेशा आपकी ओर देखा है. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. मैंने सीखा कि कैसे आश्वस्त होना है. मैंने सीखा कि कैसे मजबूत होना है. हमेशा मेरी जरूरत के समय मौजूद रहने के लिए शुक्रिया. मेरे लिये एक महान उदाहरण होने के लिए धन्यवाद. सबसे अच्छी बड़ी बहन होने के लिए धन्यवाद. ये जानकर बहुत सुकून मिलता है कि इस रोचक जीवन में चाहें कुछ भी हो जाए, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी. मुझे आपसे प्यार है!

जयपुर. डाबी सिस्टर्स को ब्यूटी विद ब्रेन्स कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. दोनों प्रशासनिक अफसर हैं. अपनी मेहनत और काबिलियत के जरिए खास मुकाम हासिल किया है (IAS Dabi Sisters bond). इनकी खूबसूरती की भी चर्चा चौतरफा होती है. सिस्टर्स की बॉन्डिंग भी लाजवाब है. गाहे बगाहे एक दूसरे के साथ को जरूरी एसेट भी बताती आई हैं. 'छोटू' और 'ब्यूटीफुल' का एक दूजे के लिए प्यार एक खूबसूरत रिश्ते की कहानी सुनाता है.

मोहक 'इंस्टा' यादें: टीना डाबी और रिया डाबी अक्सर अपने निजी पलों को इंस्टाग्राम के जरिए साझा करती हैं (IAS Dabi Sisters bond). आउटिंग से लेकर साथ गुजारे बेहतरीन लम्हों को संजो कर पोस्ट कर देती है. जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने बीते दिनों अपनी बहन रिया डाबी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. दोनों के बचपन की इस तस्वीर में रिया डाबी टीना डाबी की गोद में बैठी हुई नजर आ रही है. इस फोटो के कैप्शन में टीना डाबी ने लिखा था ' My Chotu'. अपनी बहन के जन्मदिन पर इस तस्वीर को पोस्ट कर टीना ने रिया के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया था.

IAS Dabi Sisters
हर सुख दुख साथ

पढ़ें-VIDEO: जब बिहार के DM ने गाया 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी', थिरकने लगे IAS टीना डाबी के पैर

दोनों बहनों के बीच की बॉन्डिंग: टीना डाबी ने अपनी पहली शादी आईएएस अतहर के साथ रचाई थी. शादी के कुछ दिनों बाद उनका तलाक भी हो गया था . ऐसे में टीना डाबी को रिया डाबी का साथ भी मिला और दोनों बहनों के बीच की बॉन्डिंग भी कई मौके पर नजर आई थी. जब टीना डाबी ने नए सिरे से अपनी जिंदगी में एक बेहतर मोड़ देने की कोशिश की, तब आईएएस प्रदीप गावंडे के साथ उन्होंने शादी रचाई. शादी की पहली तस्वीर रिया डाबी के जरिए ही सामने आई थी, इस तस्वीर के नीचे उन्होंने कैप्शन दिया- लव, लाफ्टर एंड हैप्पीनेस. ये तीन शब्द एक बहन की खुशी और प्यार वाले जज्बात जाहिर करते हैं. अद्भुत बॉन्डिंग का आभास कराते हैं.

IAS Dabi Sisters
शादी की खुशी का इजहार

ये भी पढ़ें- IAS टीना डाबी की शादी के डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, बहन रिया ने किया शेयर...चंद घंटों में एक लाख से ज्यादा लाइक्स

हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल !: रिया डाबी ने टीना डाबी के जन्मदिन पर भी अपने इमोश्नस जाहिर किए. सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक बधाई संदेश लिखा (Dabi Sisters Of Rajasthan). जिसमें उन्होंने टीना के प्रति अपनी भावनाएं उड़ेल डालीं. इस संदेश में डाबी सिस्टर्स के बीच के प्यार, सम्मान और शरारती अंदाज की झलक मिलती है. रिया ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल ! आप मेरी सबसे प्रिय मित्र हो . आप मजाकिया हो. आप होशियार हो. आप सख्त हो सकती हैं, लेकिन आपके पास सोने का दिल है. आप प्यार करने वाली, दयालु और सच्ची हैं. इन सभी गुणों के साथ, आपने मुझे वो बनने में मदद की है जो मैं हूं. आप मेरी बड़ी बहन हो.

IAS Dabi Sisters
टीना को ब्यूटीफुल बुलाती हैं रिया

लम्बे से पोस्ट में आगे लिखा- मैंने हमेशा आपकी ओर देखा है. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. मैंने सीखा कि कैसे आश्वस्त होना है. मैंने सीखा कि कैसे मजबूत होना है. हमेशा मेरी जरूरत के समय मौजूद रहने के लिए शुक्रिया. मेरे लिये एक महान उदाहरण होने के लिए धन्यवाद. सबसे अच्छी बड़ी बहन होने के लिए धन्यवाद. ये जानकर बहुत सुकून मिलता है कि इस रोचक जीवन में चाहें कुछ भी हो जाए, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी. मुझे आपसे प्यार है!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.