जयपुर. महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-31 ने प्रताप नगर थाना इलाके में मां-बेटे की हत्या के मामले में आरोपी पति रोहित तिवारी को 28 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं, हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार सौरभ चौधरी की पुलिस अभिरक्षा की अवधि को 2 दिन के लिए बढ़ा दिया है.
दोनों आरोपियों की पुलिस अभिरक्षा की अवधि समाप्त होने पर प्रताप नगर थाना पुलिस की ओर से उन्हें अदालत में पेश किया गया. पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपी सौरभ से बरामदगी होनी बाकी है, ऐसे में उसकी पुलिस अभिरक्षा की अवधि को बढ़ाया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी रोहित को जेल भेजते हुए और आरोपी सौरभ की पुलिस अभिरक्षा की अवधि 2 दिन के लिए बढ़ा दी है.
पढ़ें- प्रतापनगर दोहरा हत्याकांड मामले में Contract किलर के जीजा को पुलिस ने दी Clean Chit
बता दें कि यह पूरा मामला जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी का है. जहां श्वेता तिवारी नाम की एक महिला का शव फ्लैट पर लहूलुहान हालत में मिला था और उसका एक 21 महीने का बेटा गायब था. पुलिस ने हत्या के मामले की पड़ताल की तो अगले दिन अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों में बच्चे का शव भी लहूलुहान हालात में मिल गया था. पुलिस ने पूरे मामले में 10 जनवरी को खुलासा करते हुए मृतक श्वेता के पति रोहित और उसके दोस्त के साले सौरभ को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था.