ETV Bharat / city

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 250 किलो मिलावटी पनीर कराया नष्ट, 400 किलो धनिया पाउडर सीज - Adulterated food items destroyed in Jaipur

जयपुर में जिला प्रशासन ने चिकित्सा विभाग के तय समय से पहले ही शुद्ध के लिए युद्ध् अभियान का आगाज कर (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan in Jaipur) दिया. टीम ने शहर में अलग-अलग जगह छापेमार कर कार्रवाई की और सैंपल लिए. टीम ने एक फर्म पर कार्रवाई कर 250 किलो नकली पनीर नष्ट करवाया,वहीं एक मसाला उद्योग का 400 किलो धनिया पाउडर सीज किया.

Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan in Jaipur, 250 kg adulterated paneer destroyed, Coriander Powder seized
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 250 किलो मिलावटी पनीर कराया नष्ट, 400 किलो धनिया पाउडर सीज
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:45 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के लिए गठित टीमों ने अभियान के पहले ही शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने मानसरोवर स्थित एक फर्म पर कार्रवाई कर 250 किलो नकली पनीर पकड़ा और उसे नष्ट (Adulterated paneer destroyed in Jaipur) करवाया. इसके अलावा टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों से सैंपल भी लिए.

जिला प्रशासन की टीम ने शहर के मानसरोवर इलाके में मान्यवास, पत्रकार कॉलोनी स्थित मैसर्स अमन डेयरी पर दबिश दी. वहां मिलावटी पनीर तैयार किया जा रहा था. टीम को मौके पर 250 किलो नकली पनीर मिला, जिसे नष्ट करवा दिया गया. यहां रिफाइंड पामोलिन आयल से मिलावटी पनीर तैयार किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार एवं रतन सिंह गोदारा और डेयरी प्रतिनिधि राहुल मिश्रा एवं सहायक पुखराज शामिल रहे.

पढ़ें: Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan : एक माह में अब तक 2163 जगह छापेमार कार्रवाई, 2277 नमूने उठाए

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के लिए जयपुर जिले के लिये गठित जांच दल प्रथम के प्रभारी अनिल चौधरी एवं जांच दल द्वितीय के प्रभारी लक्ष्मीकांत कटारा के नेतृत्व में टीमों ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए. रिलायंस रिटेल के यहां कार्रवाई कर दूध, पनीर एवं चिप्स के नमूने लिए गए. टीम ने अकेड़ा डूंगर वीकेआई एरिया स्थित ओम मसाला उद्योग पर छापामार कार्रवाई की और मिर्च एवं धनिया पाउडर के नमूने लिए गए. टीम ने सैंपल लेकर 400 किलो धनिया पाउडर को सीज किया.

पढ़ें: Food Adulteration: मिर्च-हल्दी में रासायनिक रंग, पनीर में तेल, मिलावटखोर कर रहे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़...32 फीसदी नमूने फेल

अभियान के लिए तीन टीमों का किया गठन: त्योहारी सीजन पर मिलावटखोरी पर लगाम कसने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग का आदेश दरकिनार कर शनिवार से ही शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू कर दिया. इसके लिए जिला प्रशासन ने तीन टीमों का भी गठन किया है. स्वास्थ्य विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की थी.

पढ़ें: राजस्थान की एकमात्र ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी में पेंडेंसी बढ़ी, 3 अन्य लैब को खुलने का इंतजार

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्वास्थ्य विभाग की तय की गई तारीख को बदलकर 8 अक्टूबर शनिवार से ही शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आगाज कर दिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ शंकर लाल सैनी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर 3 टीमों का गठन किया गया है. दो टीम सीएमएचओ प्रथम और एक टीम सीएमएचओ द्वितीय के क्षेत्र को देखेंगी. टीमों में एक-एक आरएएस अधिकारी को लगाया गया है. तीनों टीमों को प्रतिदिन कम से कम तीन जगह कार्रवाई का टारगेट दिया गया है.

जयपुर. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के लिए गठित टीमों ने अभियान के पहले ही शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने मानसरोवर स्थित एक फर्म पर कार्रवाई कर 250 किलो नकली पनीर पकड़ा और उसे नष्ट (Adulterated paneer destroyed in Jaipur) करवाया. इसके अलावा टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों से सैंपल भी लिए.

जिला प्रशासन की टीम ने शहर के मानसरोवर इलाके में मान्यवास, पत्रकार कॉलोनी स्थित मैसर्स अमन डेयरी पर दबिश दी. वहां मिलावटी पनीर तैयार किया जा रहा था. टीम को मौके पर 250 किलो नकली पनीर मिला, जिसे नष्ट करवा दिया गया. यहां रिफाइंड पामोलिन आयल से मिलावटी पनीर तैयार किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार एवं रतन सिंह गोदारा और डेयरी प्रतिनिधि राहुल मिश्रा एवं सहायक पुखराज शामिल रहे.

पढ़ें: Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan : एक माह में अब तक 2163 जगह छापेमार कार्रवाई, 2277 नमूने उठाए

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के लिए जयपुर जिले के लिये गठित जांच दल प्रथम के प्रभारी अनिल चौधरी एवं जांच दल द्वितीय के प्रभारी लक्ष्मीकांत कटारा के नेतृत्व में टीमों ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई कर खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए. रिलायंस रिटेल के यहां कार्रवाई कर दूध, पनीर एवं चिप्स के नमूने लिए गए. टीम ने अकेड़ा डूंगर वीकेआई एरिया स्थित ओम मसाला उद्योग पर छापामार कार्रवाई की और मिर्च एवं धनिया पाउडर के नमूने लिए गए. टीम ने सैंपल लेकर 400 किलो धनिया पाउडर को सीज किया.

पढ़ें: Food Adulteration: मिर्च-हल्दी में रासायनिक रंग, पनीर में तेल, मिलावटखोर कर रहे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़...32 फीसदी नमूने फेल

अभियान के लिए तीन टीमों का किया गठन: त्योहारी सीजन पर मिलावटखोरी पर लगाम कसने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग का आदेश दरकिनार कर शनिवार से ही शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू कर दिया. इसके लिए जिला प्रशासन ने तीन टीमों का भी गठन किया है. स्वास्थ्य विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की थी.

पढ़ें: राजस्थान की एकमात्र ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी में पेंडेंसी बढ़ी, 3 अन्य लैब को खुलने का इंतजार

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्वास्थ्य विभाग की तय की गई तारीख को बदलकर 8 अक्टूबर शनिवार से ही शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आगाज कर दिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ शंकर लाल सैनी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर 3 टीमों का गठन किया गया है. दो टीम सीएमएचओ प्रथम और एक टीम सीएमएचओ द्वितीय के क्षेत्र को देखेंगी. टीमों में एक-एक आरएएस अधिकारी को लगाया गया है. तीनों टीमों को प्रतिदिन कम से कम तीन जगह कार्रवाई का टारगेट दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.