ETV Bharat / city

करणी सेना ने फिर खोला कटारिया के खिलाफ मोर्चा, भाजपा से बहिष्कार करने की मांग - श्री राजपूत करणी सेना

श्री राजपूत करणी सेना (Shri Rajput Karni Sena rajasthan) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजा मानसिंह पर विवादित टिप्पणी मामले पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Leader of Opposition) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कटारिया के इस्तीफे की मांग भी की.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 6:53 PM IST

जयपुर. श्री राजपूत करणी सेना (Shri Rajput Karni Sena rajasthan) के पदाधिकारियों ने राजा मानसिंह पर विवादित टिप्पणी मामले को लेकर बुधवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Leader of Opposition) के खिलाफ विरोध जताया. साथ ही आमेर महल के सामने मावठा पार्किंग में कटारिया के खिलाफ नारेबाजी की.

श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजा मानसिंह (Raja Man Singh) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) का भाजपा (BJP Rajasthan) से बहिष्कार करने की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन

करणी सेना (Karni Sena) के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Leader of Opposition Gulab Chand Kataria) ने पहले महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के खिलाफ बयानबाजी की और अब राजा मानसिंह के खिलाफ गलत टिप्पणी करके अपनी बुद्धि भ्रष्ट होने का परिचय दिया है. श्री राजपूत करणी सेना (Shri Rajput Karni Sena) इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. करणी सेना के पदाधिकारियों ने मांग की है कि भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया को भाजपा से बहिष्कृत किया जाए और उनका इस्तीफा लिया जाए, ताकि इस तरह की भविष्य में कोई टिप्पणी नहीं की जा सके.

पढ़ें: विधायक ओमप्रकाश हुडला को एक फिर मिली जान से मारने की धमकी, तीन बार आया कॉल

श्री राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजावत (Shri Rajput Karni Sena District Coordinator) ने बताया कि गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) की कई बार जुबान फिसल जाती है. एक महीने पहले मेवाड़ और राजस्थान की शान महाराणा प्रताप के लिए अपशब्द कहे थे. एक महीने बाद शौर्य दिवस पर सनातन धर्म के रक्षक राजा मानसिंह के लिए अपशब्द कहे. जिस तरह बार-बार उनकी जुबान फिसल रही है, उसी तरह अगर राजपूत समाज की वोटिंग के समय बीजेपी के बटन से उंगलियां फिसल गई तो दिक्कत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, कटारिया के पोस्टर पर रंगी स्याही

जितेंद्र सिंह राजावत ने यह भी कहा कि ऐसे नेताओं को भाजपा में रहने का कोई हक नहीं है. जिन्हें राजस्थान के महान योद्धाओं और आन, बान और शान की गरिमा बनाए रखने का होश नहीं है. श्री राजपूत करणी सेना इसके लिए राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगी.

विरोध प्रदर्शन के दौरान श्री राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजावत, जिला अध्यक्ष नरपत सिंह नाथावत समेत करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जयपुर. श्री राजपूत करणी सेना (Shri Rajput Karni Sena rajasthan) के पदाधिकारियों ने राजा मानसिंह पर विवादित टिप्पणी मामले को लेकर बुधवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Leader of Opposition) के खिलाफ विरोध जताया. साथ ही आमेर महल के सामने मावठा पार्किंग में कटारिया के खिलाफ नारेबाजी की.

श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजा मानसिंह (Raja Man Singh) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) का भाजपा (BJP Rajasthan) से बहिष्कार करने की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन

करणी सेना (Karni Sena) के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Leader of Opposition Gulab Chand Kataria) ने पहले महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के खिलाफ बयानबाजी की और अब राजा मानसिंह के खिलाफ गलत टिप्पणी करके अपनी बुद्धि भ्रष्ट होने का परिचय दिया है. श्री राजपूत करणी सेना (Shri Rajput Karni Sena) इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. करणी सेना के पदाधिकारियों ने मांग की है कि भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया को भाजपा से बहिष्कृत किया जाए और उनका इस्तीफा लिया जाए, ताकि इस तरह की भविष्य में कोई टिप्पणी नहीं की जा सके.

पढ़ें: विधायक ओमप्रकाश हुडला को एक फिर मिली जान से मारने की धमकी, तीन बार आया कॉल

श्री राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजावत (Shri Rajput Karni Sena District Coordinator) ने बताया कि गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) की कई बार जुबान फिसल जाती है. एक महीने पहले मेवाड़ और राजस्थान की शान महाराणा प्रताप के लिए अपशब्द कहे थे. एक महीने बाद शौर्य दिवस पर सनातन धर्म के रक्षक राजा मानसिंह के लिए अपशब्द कहे. जिस तरह बार-बार उनकी जुबान फिसल रही है, उसी तरह अगर राजपूत समाज की वोटिंग के समय बीजेपी के बटन से उंगलियां फिसल गई तो दिक्कत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, कटारिया के पोस्टर पर रंगी स्याही

जितेंद्र सिंह राजावत ने यह भी कहा कि ऐसे नेताओं को भाजपा में रहने का कोई हक नहीं है. जिन्हें राजस्थान के महान योद्धाओं और आन, बान और शान की गरिमा बनाए रखने का होश नहीं है. श्री राजपूत करणी सेना इसके लिए राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगी.

विरोध प्रदर्शन के दौरान श्री राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजावत, जिला अध्यक्ष नरपत सिंह नाथावत समेत करणी सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 23, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.