ETV Bharat / city

Exclusive: दहेज प्रथा को लेकर बनाई जा रही है 'बल्ली वर्सेस बिरजू' फिल्म

जयपुर में फिल्म अभिनेता किरण कुमार 'बल्ली वर्सेस बिरजू' की शूटिंग कर रहे हैं. बुधवार को ईटीवी भारत ने फिल्म के कलाकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह फिल्म दहेज प्रथा को लेकर बनाई जा रही है. फिल्म के माध्यम से संदेश दिया गया है कि दहेज ना लें और ना दें.

Bally vs Birju film latest news,  Bally vs Birju film shooting in Jaipur
'बल्ली वर्सेस बिरजू' फिल्म के कलाकारों से बातचीत-2
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में फिल्म बल्ली वर्सेस बिरजू की शूटिंग चल रही है. फिल्म अभिनेता किरण कुमार फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं. दहेज प्रथा को लेकर फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म के अंदर दहेज जैसी कुप्रथा को दूर करने का संदेश भी दिया गया है.

'बल्ली वर्सेस बिरजू' फिल्म के कलाकारों से बातचीत-1

पढ़ें- SPECIAL : तेंदूपत्ता से वन विभाग को होगी 2.47 करोड़ की आय...वन वासियों को मिलेगा रोजगार

फिल्म में अभिनेता किरण कुमार बल्ली का रोल प्ले कर रहे हैं, तो वहीं अभिनेता नंदेश कुमार बिरजू का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अभिनेता के रूप में अंशुमन सिंह और प्रोड्यूसर व अभिनेता महावीर सिंह फौजी भी भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर अरुण कुमार और पूर्व पुलिस अधिकारी व प्रोड्यूसर दामोदर सिंह भी टीम के साथ मौजूद हैं. फिल्म 'बल्ली वर्सेस बिरजू' दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को उकेरने वाला फिल्म है.

अभिनेता किरण कुमार से बातचीत

फिल्म की शूटिंग करने जयपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि जयपुर आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. जयपुर का मौसम भी अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करने का एक अलग ही मजा है. आजकल के अभिनेता भी नेगेटिव करेक्टर्स करते हैं.

फिल्म में बल्ली एक दबंग टाइप का इंसान है, जिस तरह से हीरो के अंदर अच्छाई भरी हुई है उसी तरह बल्ली के करेक्टर में बुराई भरी हुई है. फिल्म के अंदर बल्ली बुरे काम करने में जरा भी संकोच नहीं करता. उन्होंने कहा कि जितनी भी बुराई होती है वह स्क्रीन पर आ जाती है. पर्सनल लाइफ में बुराई आने का मौका ही नहीं मिलता है क्योंकि सारी बुराई निकाल कर फेंक देता हूं.

'बल्ली वर्सेस बिरजू' फिल्म के कलाकारों से बातचीत-2

कोई भी स्टार फिल्म नहीं चलाता

उन्होंने कहा कि कोई भी स्टार फिल्म नहीं चलाता, फिल्म को कंटेंट चलाता है. उन्होंने जयपुर के फैंस का शुक्रगुजार करते हुए कहा कि जब तक आप लोग मुझे देखते रहेंगे तब तक किरण कुमार जिंदा रहेगा. फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने बताया कि मेरा बेटा शौर्य भी अभिनेता बन गया है. उसकी दो फिल्में शुरू हुई है, जो जल्द ही रिलीज होंगी.

किरण कुमार ने कहा कि मेरे पिताजी जीवन कुमार को जो प्यार मिला, वही प्यार मुझे मिला है. इसी तरह मेरे बेटे शौर्य को भी प्यार दीजिए. जयपुर में फिल्म की शूटिंग करने का श्रेय फिल्म डायरेक्टर अरुण कुमार को जाता है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा दहेज के खिलाफ रहा हूं. उन्होंने कहा कि जिस कम्युनिटी से मैं आता हूं, वहां पर ना तो दहेज लेते हैं और ना दहेज दिया जाता है.

बेटी होने पर ज्यादा खुशियां मनानी चाहिए

उन्होंने कहा कि हमारी कम्युनिटी में महिलाओं को महान दर्जा दिया जाता है. बेटी बेटे से भी कई ज्यादा अहमियत रखती है. लोग कहते हैं बेटा हुआ है तो लड्डू बांटो और बेटी हुई है तो इमली बांट दो, ऐसा नहीं होना चाहिए. बल्कि बेटी होने पर ज्यादा खुशियां मनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो इंसान मजबूर बाप से दहेज लेता है, उनको समझना चाहिए की सबसे बड़ी दौलत तो वह बेटी है, जो एक पिता आपको दे रहा है.

किरण कुमार ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि बेटा अपनी बीवी के साथ शायद आपको भूल जाए, लेकिन बेटी की शादी भी हो जाएगी और बच्चे भी हो जाएंगे इसके बाद भी वो अपने मां-बाप को कभी नहीं भूलेगी. उन्होंने कहा कि जिस दिन बेटी गर्व से खड़ी होगी, उस दिन आपका सर भी गर्व से उठेगा.

Bally vs Birju film latest news,  Bally vs Birju film shooting in Jaipur
बल्ली वर्सेस बिरजू की शूटिंग

पढ़ें- जैसलमेर की गड़ीसर झील में बच्चन पांडे की शूटिंग करते नजर आए अक्षय कुमार, कृति सेनन

दहेज प्रथा को लेकर बनाई जा रही फिल्म

फिल्म डायरेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि फिल्म का नाम बल्ली वर्सेस बिरजू है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से मेरा बहुत पुराना रिश्ता रहा है. इससे पहले भी कई फिल्में राजस्थान में शूट की गई है. उन्होंने कहा कि मेरी हर फिल्म में एक नया मुद्दा होता है. यह फिल्म दहेज प्रथा को लेकर बनाई जा रही है. फिल्म के माध्यम से संदेश दिया गया है कि दहेज ना लें और ना दें. बेटी को पढ़ाकर काबिल बनाओ. बेटी पढ़ लिखकर काबिल बनेगी तो दो घरों को सुख मिलेगा.

समाज को मिलेगा अच्छा संदेश

फिल्म प्रोड्यूसर दामोदर ने बताया कि फिल्म की स्टोरी बहुत अच्छी है. जयपुर में फिल्म की शूटिंग होने से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. अच्छी फिल्मों की जयपुर और राजस्थान में शूटिंग होगी तो बॉलीवुड के बड़े स्टार यहां आएंगे. कुप्रथा को फिल्म के माध्यम से प्रजेंट किया जा रहा है, जिससे समाज को अच्छा संदेश मिलेगा.

6 मार्च तक जयपुर में होगी शूटिंग

प्रोड्यूसर महावीर सिंह फौजी ने बताया कि अगर हम अपनी बेटी को दहेज में एक करोड़ रुपए दे रहे हैं तो गांव का सरपंच और पटवारी भी हमारी इज्जत नहीं करेगा. अगर उसी बेटी को 10 लाख रुपए खर्च कर आईएएस ऑफिसर बना दें तो बड़े से बड़ा आदमी भी इज्जत करेगा. फिल्म की शूटिंग जयपुर में 6 मार्च तक चलेगी, इसमें कई बड़े फिल्म स्टार भी आएंगे.

जयपुर. राजधानी जयपुर में फिल्म बल्ली वर्सेस बिरजू की शूटिंग चल रही है. फिल्म अभिनेता किरण कुमार फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं. दहेज प्रथा को लेकर फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म के अंदर दहेज जैसी कुप्रथा को दूर करने का संदेश भी दिया गया है.

'बल्ली वर्सेस बिरजू' फिल्म के कलाकारों से बातचीत-1

पढ़ें- SPECIAL : तेंदूपत्ता से वन विभाग को होगी 2.47 करोड़ की आय...वन वासियों को मिलेगा रोजगार

फिल्म में अभिनेता किरण कुमार बल्ली का रोल प्ले कर रहे हैं, तो वहीं अभिनेता नंदेश कुमार बिरजू का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अभिनेता के रूप में अंशुमन सिंह और प्रोड्यूसर व अभिनेता महावीर सिंह फौजी भी भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर अरुण कुमार और पूर्व पुलिस अधिकारी व प्रोड्यूसर दामोदर सिंह भी टीम के साथ मौजूद हैं. फिल्म 'बल्ली वर्सेस बिरजू' दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को उकेरने वाला फिल्म है.

अभिनेता किरण कुमार से बातचीत

फिल्म की शूटिंग करने जयपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि जयपुर आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. जयपुर का मौसम भी अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करने का एक अलग ही मजा है. आजकल के अभिनेता भी नेगेटिव करेक्टर्स करते हैं.

फिल्म में बल्ली एक दबंग टाइप का इंसान है, जिस तरह से हीरो के अंदर अच्छाई भरी हुई है उसी तरह बल्ली के करेक्टर में बुराई भरी हुई है. फिल्म के अंदर बल्ली बुरे काम करने में जरा भी संकोच नहीं करता. उन्होंने कहा कि जितनी भी बुराई होती है वह स्क्रीन पर आ जाती है. पर्सनल लाइफ में बुराई आने का मौका ही नहीं मिलता है क्योंकि सारी बुराई निकाल कर फेंक देता हूं.

'बल्ली वर्सेस बिरजू' फिल्म के कलाकारों से बातचीत-2

कोई भी स्टार फिल्म नहीं चलाता

उन्होंने कहा कि कोई भी स्टार फिल्म नहीं चलाता, फिल्म को कंटेंट चलाता है. उन्होंने जयपुर के फैंस का शुक्रगुजार करते हुए कहा कि जब तक आप लोग मुझे देखते रहेंगे तब तक किरण कुमार जिंदा रहेगा. फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने बताया कि मेरा बेटा शौर्य भी अभिनेता बन गया है. उसकी दो फिल्में शुरू हुई है, जो जल्द ही रिलीज होंगी.

किरण कुमार ने कहा कि मेरे पिताजी जीवन कुमार को जो प्यार मिला, वही प्यार मुझे मिला है. इसी तरह मेरे बेटे शौर्य को भी प्यार दीजिए. जयपुर में फिल्म की शूटिंग करने का श्रेय फिल्म डायरेक्टर अरुण कुमार को जाता है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा दहेज के खिलाफ रहा हूं. उन्होंने कहा कि जिस कम्युनिटी से मैं आता हूं, वहां पर ना तो दहेज लेते हैं और ना दहेज दिया जाता है.

बेटी होने पर ज्यादा खुशियां मनानी चाहिए

उन्होंने कहा कि हमारी कम्युनिटी में महिलाओं को महान दर्जा दिया जाता है. बेटी बेटे से भी कई ज्यादा अहमियत रखती है. लोग कहते हैं बेटा हुआ है तो लड्डू बांटो और बेटी हुई है तो इमली बांट दो, ऐसा नहीं होना चाहिए. बल्कि बेटी होने पर ज्यादा खुशियां मनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो इंसान मजबूर बाप से दहेज लेता है, उनको समझना चाहिए की सबसे बड़ी दौलत तो वह बेटी है, जो एक पिता आपको दे रहा है.

किरण कुमार ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि बेटा अपनी बीवी के साथ शायद आपको भूल जाए, लेकिन बेटी की शादी भी हो जाएगी और बच्चे भी हो जाएंगे इसके बाद भी वो अपने मां-बाप को कभी नहीं भूलेगी. उन्होंने कहा कि जिस दिन बेटी गर्व से खड़ी होगी, उस दिन आपका सर भी गर्व से उठेगा.

Bally vs Birju film latest news,  Bally vs Birju film shooting in Jaipur
बल्ली वर्सेस बिरजू की शूटिंग

पढ़ें- जैसलमेर की गड़ीसर झील में बच्चन पांडे की शूटिंग करते नजर आए अक्षय कुमार, कृति सेनन

दहेज प्रथा को लेकर बनाई जा रही फिल्म

फिल्म डायरेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि फिल्म का नाम बल्ली वर्सेस बिरजू है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से मेरा बहुत पुराना रिश्ता रहा है. इससे पहले भी कई फिल्में राजस्थान में शूट की गई है. उन्होंने कहा कि मेरी हर फिल्म में एक नया मुद्दा होता है. यह फिल्म दहेज प्रथा को लेकर बनाई जा रही है. फिल्म के माध्यम से संदेश दिया गया है कि दहेज ना लें और ना दें. बेटी को पढ़ाकर काबिल बनाओ. बेटी पढ़ लिखकर काबिल बनेगी तो दो घरों को सुख मिलेगा.

समाज को मिलेगा अच्छा संदेश

फिल्म प्रोड्यूसर दामोदर ने बताया कि फिल्म की स्टोरी बहुत अच्छी है. जयपुर में फिल्म की शूटिंग होने से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. अच्छी फिल्मों की जयपुर और राजस्थान में शूटिंग होगी तो बॉलीवुड के बड़े स्टार यहां आएंगे. कुप्रथा को फिल्म के माध्यम से प्रजेंट किया जा रहा है, जिससे समाज को अच्छा संदेश मिलेगा.

6 मार्च तक जयपुर में होगी शूटिंग

प्रोड्यूसर महावीर सिंह फौजी ने बताया कि अगर हम अपनी बेटी को दहेज में एक करोड़ रुपए दे रहे हैं तो गांव का सरपंच और पटवारी भी हमारी इज्जत नहीं करेगा. अगर उसी बेटी को 10 लाख रुपए खर्च कर आईएएस ऑफिसर बना दें तो बड़े से बड़ा आदमी भी इज्जत करेगा. फिल्म की शूटिंग जयपुर में 6 मार्च तक चलेगी, इसमें कई बड़े फिल्म स्टार भी आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.