जयपुर. समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू- कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा. चौहान ने कहा कि नेहरू की एक गलती का खामियाजा पूरे देश ने भुगता है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे, क्योंकि इस मामले में कांग्रेस नेताओं का ही अलग-अलग मत है.
गहलोत सरकार के कार्यकाल में अपराध बढ़े...
शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का हवाला देकर कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप तक लगा डाला.
पढ़ें: जयपुर IG ने पहलू कांड मामले में ली जानकारी
चौहान ने कहा कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है वहां तुष्टिकरण की राजनीति के चलते पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने जयपुर में बिगड़े सांप्रदायिक माहौल और पुलिस थाने में महिला द्वारा की गई आत्महत्या के साथ ही अलवर के टपूकड़ा थाना में पीड़ित पिता द्वारा की गई आत्महत्या का भी उदाहरण दिया.