मध्यप्रदेश/जयपुर. मध्यप्रदेश में चीन के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. कांग्रेस जहां सरकार को बार्डर के मोर्चे पर विफल बता रही है, वहीं अब भाजपा पेट्रोल-डीलज और चीन के मुद्दे में लगातार विरोध झेलने के बाद कांग्रेस पर पलटवार कर ने में जुट गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रैली के जरिए छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज ने भारत-चीन के विवाद को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा की छत्तीसगढ़ जन संवाद रैली संवाद रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ परंपरा अनुसार वहां की जनता को जोहार किया और मां दंतेश्वरी के चरणों में मेरा प्रणाम करते हुए बात शुरू की. उन्होंने कहा कहा छत्तीसगढ़ के जनता मनला जय जोहार.
पढ़ें- पूर्व PM मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार के साथ ठगी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
-
छत्तीसगढ़ जनसंवाद वर्चुअल रैली में वीसी के माध्यम से विचार साझा किया। #BJPVirtualRally
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
छत्तीसगढ़ की जनता को मनला जय जोहार!
माँ दंतेश्वरी के चरणों में मेरा प्रणाम।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्यों के रूप में भले ही… https://t.co/8fYSw7Qv1l
">छत्तीसगढ़ जनसंवाद वर्चुअल रैली में वीसी के माध्यम से विचार साझा किया। #BJPVirtualRally
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 28, 2020
छत्तीसगढ़ की जनता को मनला जय जोहार!
माँ दंतेश्वरी के चरणों में मेरा प्रणाम।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्यों के रूप में भले ही… https://t.co/8fYSw7Qv1lछत्तीसगढ़ जनसंवाद वर्चुअल रैली में वीसी के माध्यम से विचार साझा किया। #BJPVirtualRally
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 28, 2020
छत्तीसगढ़ की जनता को मनला जय जोहार!
माँ दंतेश्वरी के चरणों में मेरा प्रणाम।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्यों के रूप में भले ही… https://t.co/8fYSw7Qv1l
सीएम शिवराज ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा पूरे गांधी परिवार पर चीन से फंड लेने का आरोप लगया. इस दौरान शिवराज ने भारत-चीन के विवाद को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोलते कहा, कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह रात को चीन के दूतावास में क्यों जाते हैं. आखिर क्यों चीन राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा देती है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि पिछले 15 महीने में मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. जैसा मिस्टर बंटाधार यानी दिग्विजय सिंह ने किया था.
शिवराज की वर्चुअल रैली में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सीजी प्रदेश अध्यक्ष नेतराम कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में मोदी सरकार के कामकाज का प्रचार प्रसार कर रही है. कोरोना संक्रमण के चलते भाजपा वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आम जनता तक पहुंच रही है.