जयपुर. गोवा और कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब सबकी निगाहें मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित प्रदेशों पर टिकी है. सोमवार को जयपुर में भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि हम चाह लेते तो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सरकार नहीं बनाने देते क्योंकि वोटों की तुलना में भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले थे. लेकिन कांग्रेस की सीट ज्यादा थी लिहाजा हमने नैतिकता के आधार पर कांग्रेस को ही सरकार बनाने दिया.
पढ़ें- जयपुर में विवाह स्थलों की फायर सुरक्षा भगवान भरोसे
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा किसी भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तोड़कर अपनी सरकार नहीं बनाना चाहती और न ही इस तरह का कोई प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की आपसी फूट की वजह से कांग्रेस का कोई टुकड़ा बीजेपी में आ जाए तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. साथ ही बातचीत में शिवराज सिंह ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तकरार है.