जयपुर. कोरोना का असर आमजन के साथ देवताओं पर भी नजर आने लगा है. दूसरी लहर के चलते लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शीतला माता मेला स्थगित कर दिया है. अब मंदिर में पुजारी परिवार जी माता का पूजन करेंगे. चाकसू के उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है.
उपखंड अधिकारी ने बताया, शीतला माता मेला साल 2021 के संबंध में राज्य सरकार और जिला कलेक्टर जयपुर के निर्देशानुसार कोविड- 19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर स्थगित किया जा रहा है. इससे जिले में धारा- 144 की पालना भी हो सकेगी. उपखंड अधिकारी ने आमजन से अपील किया कि वे स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर पर रहकर ही उत्सव को मनाएं.
यह भी पढ़ें: खेत में बकरियां चरा रहे व्यक्ति पर जरख ने किया हमला, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
बता दें कि राजधानी जयपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर शीतला माता का मंदिर स्थित है. यहां पूरे साल भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. चैत्र महीने में शीतला अष्टमी यानी बास्योड़ा के मौके पर यहां दो दिवसीय लक्खी मेला भरता है. इस स्थान को शील की डूंगरी के नाम से भी जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ही कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों के बैठने की व्यवस्था हो : सांसद बोहरा
माता के दरबार में ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाता है. आमतौर पर लोग पुएं, पकौड़ी और राबड़ी आदि घर से बनाकर लाते हैं और यहां माता को भोग लगाकर के बाद ही उसे खाते हैं. मेले में हजारों की संख्या में लोग आते हैं, जिसके कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ने की संभावना है. इसी के चलते राज्य सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए चाकसू का शीतला मेला स्थगित किया गया है.