ETV Bharat / city

Shimmer Mrs Rajasthan : महिलाओं ने दिखाया हुनर, नेहा विजयवर्गीय ने जीता शिमर मिसेज राजस्थान ब्यूटी पेजेंट का ताज...

शिमर मिसेज राजस्थान के ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले का ताज नेहा विजयवर्गीय ने जीता और ऋचा टांक रनर अप (Shimmer Mrs Rajasthan 2022 winners) रही. बालिका वधु फेम स्मिता बंसल ने नेहा को शिमर मिसेज राजस्थान का ताज पहनाया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण के साथ राजस्थान की संस्कृति, हैंडीक्राफ्ट, हैरिटेज एंड टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Shimmer Mrs Rajasthan
महिलाओं ने राजस्थानी संस्कृति के साथ दिखाया हूनर
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 5:01 PM IST

जयपुर. शिमर मिसेज राजस्थान की ओर से रिवीविंग क्राफ्ट एंड कल्चर ऑफ राजस्थान थीम पर आयोजित ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले का ताज नेहा विजयवर्गीय ने जीता और ऋचा टांक रनर अप रही. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति, हैंडीक्राफ्ट, हैरिटेज एंड टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बिड़ला ऑडिटोरियम में देर रात तक आयोजित ब्यूटी पेजेंट में शिमर के ग्रैंड फिनाले में राजस्थान का ताज पहनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री बालिका वधु फेम स्मिता बंसल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. स्मिता बंसल ने नेहा विजयवर्गीय को शिमर मिसेज राजस्थान का ताज (Shimmer Mrs Rajasthan 2022 Neha Vijayvargiya) पहनाया. ग्रैंड फिनाले में बताैर जज प्रेसिडेंट फोर्टी विमेन विंग नेहा गुप्ता, राजस्थान खादी ब्रांड एंबेसडर हिम्मत सिंह पवार, फाउंडर चेयर पर्सन फिक्की फ्लो नीता बुचरा, लायंस क्लब इंटरनेशनल की अंजना जैन और मिसेज इंडिया श्वेता मेहता मोदी उपस्थित रही.

पढ़ें: Beauty Pageant Forever Miss and Mrs India 2021 : देशभर से आई सिटी विनर्स की जयपुर में हुई क्रॉउनिंग, मॉडल्स ने रैंप वॉक करके दिखाया टैलेंट

ब्यूटी पेजेंट में सभी प्रतिभागियों ने राजस्थानी पहनावे, पद्मश्री रामकिशोर डेरेवाला के खादी पहनावे और आईएनआईएनआईएफडी व कमला पाेद्दार के फ्यूजन के साथ क्राउनिंग रैंप वॉक कर अपना हुनर दिखाया. सोसायटी की फाउंडर एंड एंटरप्रेन्योर अल्का अग्रवाल ने कहा कि शिमर 12 वर्षों से महिला सशक्तिकरण व महिला उद्यम पर कार्य कर रहा है और इसने महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. शिमर मिसेज राजस्थान ब्यूटी पेजेंट के माध्यम से महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया है.

पढ़ें: जयपुर में क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट का पोस्टर लॉन्च, जल्द शुरू होंगे ऑडिशन

उन्होंने बताया कि ब्यूटी पेजेंट में फाइनलिस्ट के लिए 15 दिन का कंप्लीट फिट-किट और वैलनेस पैकेज डिजाइन किया गया था. इमेज पर्सनेलिटी , मेकअप वर्कशॉप, वेलनेस एंड डाइट प्लानिंग जैसे कई महत्वपूर्ण एक्सपर्ट सेशन आयोजित किए गए. योगगुरु आचार्य श्रुति कृष्ण का योग सेशन, सिंगापुर से गायत्री का ब्यूटी सेशन, अदिति अग्रवाल का डाइट एंड फिटनेस, सेलेब्रिटी टैरोकार्ड रीडर अदिति राठाैर का टैरोकार्ड सेशन कोरियोग्राफर कुलदीप वर्मा द्वारा ग्रूमिंग सेशन आयोजित किए गए है.

इन्हें भी मिला अवॉर्ड :

ऑडिशन में चयनित 15 प्रतिभागियों को टाइटल एंड सबटाइटल्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

  • मिसेज ब्यूटीफुल बॉडी का अवार्ड नंदनी जैसवानी
  • मिसेज ब्यूटीफुल हेयर का अवार्ड डॉ. दीपा मीना
  • मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल का अवार्ड रिया कपूर
  • मिसेज ब्यूटीफुल स्किन का अवार्ड आयुषी विजय
  • मिसेज फोटोजेनिक का अवार्ड आकांक्षा जैन
  • बेस्ट रैंप वॉक -का अवार्ड नेहा विजयवर्गीय
  • मिसेज काेनफिडेंट का अवार्ड सुचिता मानक बोहरा

पढ़ें: सुपर मॉडल व मिस टीन इंडिया कंटेस्टेंट्स पहुंची पिंकसिटी, ब्यूटी पेजेंट होस्ट करेगा राजस्थान

मिसेज ब्यूटीफुल आइस का अवार्ड डॉ. प्रतिभा उपाध्याय को दिया गया. इसी तरह से बेस्ट स्टाइल का अवार्ड तृप्ति जैन, मिसेज ग्लैमरस का अवार्ड डॉ सृष्टि गाेयल खंडेलवाल, मिसेज फिट एंड फेब्यूलस का अवार्ड मीनू शर्मा, मिसेज डायनेमिक पर्सनैलिटी का अवार्ड पदमा राहुल कंजानी और मिसेज टैलेंटेड का अवार्ड ऋचा टांक को दिया गया.

जयपुर. शिमर मिसेज राजस्थान की ओर से रिवीविंग क्राफ्ट एंड कल्चर ऑफ राजस्थान थीम पर आयोजित ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले का ताज नेहा विजयवर्गीय ने जीता और ऋचा टांक रनर अप रही. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति, हैंडीक्राफ्ट, हैरिटेज एंड टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बिड़ला ऑडिटोरियम में देर रात तक आयोजित ब्यूटी पेजेंट में शिमर के ग्रैंड फिनाले में राजस्थान का ताज पहनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री बालिका वधु फेम स्मिता बंसल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. स्मिता बंसल ने नेहा विजयवर्गीय को शिमर मिसेज राजस्थान का ताज (Shimmer Mrs Rajasthan 2022 Neha Vijayvargiya) पहनाया. ग्रैंड फिनाले में बताैर जज प्रेसिडेंट फोर्टी विमेन विंग नेहा गुप्ता, राजस्थान खादी ब्रांड एंबेसडर हिम्मत सिंह पवार, फाउंडर चेयर पर्सन फिक्की फ्लो नीता बुचरा, लायंस क्लब इंटरनेशनल की अंजना जैन और मिसेज इंडिया श्वेता मेहता मोदी उपस्थित रही.

पढ़ें: Beauty Pageant Forever Miss and Mrs India 2021 : देशभर से आई सिटी विनर्स की जयपुर में हुई क्रॉउनिंग, मॉडल्स ने रैंप वॉक करके दिखाया टैलेंट

ब्यूटी पेजेंट में सभी प्रतिभागियों ने राजस्थानी पहनावे, पद्मश्री रामकिशोर डेरेवाला के खादी पहनावे और आईएनआईएनआईएफडी व कमला पाेद्दार के फ्यूजन के साथ क्राउनिंग रैंप वॉक कर अपना हुनर दिखाया. सोसायटी की फाउंडर एंड एंटरप्रेन्योर अल्का अग्रवाल ने कहा कि शिमर 12 वर्षों से महिला सशक्तिकरण व महिला उद्यम पर कार्य कर रहा है और इसने महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. शिमर मिसेज राजस्थान ब्यूटी पेजेंट के माध्यम से महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया है.

पढ़ें: जयपुर में क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट का पोस्टर लॉन्च, जल्द शुरू होंगे ऑडिशन

उन्होंने बताया कि ब्यूटी पेजेंट में फाइनलिस्ट के लिए 15 दिन का कंप्लीट फिट-किट और वैलनेस पैकेज डिजाइन किया गया था. इमेज पर्सनेलिटी , मेकअप वर्कशॉप, वेलनेस एंड डाइट प्लानिंग जैसे कई महत्वपूर्ण एक्सपर्ट सेशन आयोजित किए गए. योगगुरु आचार्य श्रुति कृष्ण का योग सेशन, सिंगापुर से गायत्री का ब्यूटी सेशन, अदिति अग्रवाल का डाइट एंड फिटनेस, सेलेब्रिटी टैरोकार्ड रीडर अदिति राठाैर का टैरोकार्ड सेशन कोरियोग्राफर कुलदीप वर्मा द्वारा ग्रूमिंग सेशन आयोजित किए गए है.

इन्हें भी मिला अवॉर्ड :

ऑडिशन में चयनित 15 प्रतिभागियों को टाइटल एंड सबटाइटल्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

  • मिसेज ब्यूटीफुल बॉडी का अवार्ड नंदनी जैसवानी
  • मिसेज ब्यूटीफुल हेयर का अवार्ड डॉ. दीपा मीना
  • मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल का अवार्ड रिया कपूर
  • मिसेज ब्यूटीफुल स्किन का अवार्ड आयुषी विजय
  • मिसेज फोटोजेनिक का अवार्ड आकांक्षा जैन
  • बेस्ट रैंप वॉक -का अवार्ड नेहा विजयवर्गीय
  • मिसेज काेनफिडेंट का अवार्ड सुचिता मानक बोहरा

पढ़ें: सुपर मॉडल व मिस टीन इंडिया कंटेस्टेंट्स पहुंची पिंकसिटी, ब्यूटी पेजेंट होस्ट करेगा राजस्थान

मिसेज ब्यूटीफुल आइस का अवार्ड डॉ. प्रतिभा उपाध्याय को दिया गया. इसी तरह से बेस्ट स्टाइल का अवार्ड तृप्ति जैन, मिसेज ग्लैमरस का अवार्ड डॉ सृष्टि गाेयल खंडेलवाल, मिसेज फिट एंड फेब्यूलस का अवार्ड मीनू शर्मा, मिसेज डायनेमिक पर्सनैलिटी का अवार्ड पदमा राहुल कंजानी और मिसेज टैलेंटेड का अवार्ड ऋचा टांक को दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.