जयपुर. गांधी को जिसने मारा वो आरएसएस था, ये कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का. मौका था जेएलएफ के दूसरे सेशन 'शशि ऑन शशि' के माइकल डवायर से कन्वर्सेशन का.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दूसरे सेशन 'शशि ऑन शशि' में शशि थरूर ने कई किताबों, जिंदगी के कई पहलुओं के साथ ही राजनीति पर भी चर्चा की. धर्म की बात करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, नेहरू और सभी नेताओं के अनुसार कोई भी एक धर्म भारत की पहचान नहीं है. सभी धर्मों के लिए ही आजादी की लड़ाई लड़ी गई.
यह भी पढ़ें- JLF 2020 : विवेकानंद, सावरकर और पटेल के नाम रहा पहला दिन
थरूर ने कहा कि आज देश में अलग तरह का माहौल चल रहा है. उन्होंने कहा कि गांधी जी को जिसने मारा वह आरएसएस था, लेकिन लोगों की सोच आज भी बदली नहीं है. थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार सरकार ऐसी आई है, जो लोगों को सोशली डिवाइड कर रही है, जो उचित नहीं है.
कन्वर्सेशन में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए शशि थरूर ने कहा कि हिंदुत्व का मतलब है कि हम कोई जस्टिस करें, तुम मेरे सच को समझो और मैं तुम्हारे सच के साथ रहूं, पर यह सरकार अपने आप को हिंदुत्व का एक समूह मानती है. जो वह करें, वही सही हिंदुत्व है, बाकि सही नहीं है.