जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2018 पास हो गया. लेकिन इसके पास होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर अपने अंदाज में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की चुटकी ली.
धारीवाल ने जवाब शुरू करने से पहले कहा कि सदन में प्रतिपक्ष और पक्ष के विधायकों में एक अफवाह चल रही है कि मैं, डॉक्टर रघु शर्मा और डॉ. महेश जोशी मिलकर नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं. ताकि नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया की जगह राजेंद्र राठौड़ आ जाएं. लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसी बातों में कोई दम नहीं है. हम चाहते हैं कि आप जहां पर हैं, वहीं पर बैठे रहें.
यह भी पढ़ेंः अवैध बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का BJP ने किया स्वागत, सरकार ने कहा- देंगे कोर्ट में रिपोर्ट
इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष की सीटों की ओर देखते हुए कहा कि यहां नहीं वहीं बैठे रहिए, जहां आप बैठे हैं. मैं तो कटारिया जी का सम्मान करता हूं. धारीवाल के इतना कहने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मुझे आपके सम्मान की जरूरत नहीं है. मुझे जनता ने चुनकर भेजा है, जब तक जनता चाहेगी तब तक मैं यहां रहूंगा.
उपनेता राजेंद्र राठौड़ पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को अर्थशास्त्र की जानकारी नहीं है. इसलिए जीएसटी की जगह बार-बार वेट पर भाषण दे रहे थे. इसके बाद उन्होंने भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का नंबर लिया और कहा कि इनकी सदस्य किरण माहेश्वरी बोल रही थीं कि सदन में बैटरी नहीं है, आती है और चली जाती है. फिर आती है और फिर चली जाती है. वह अपनी ही बात बोलती हैं आप बोलते हो तो सुना भी करो.
भाजपा के नेताओं पर कमेंट करने के बाद धारीवाल को स्पीकर सीपी जोशी ने टोका तो धारीवाल को वह बात सुनाई नहीं दी. धारीवाल ने फिर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं ऐसा नवयुवक हूं, जो 80 साल में जा रहा हूं. आप चाहते हैं कि मैं आपकी बात को एकदम 25 साल के युवा की तरह सुन लूं, यह कैसे हो सकता है. इस पर सीपी जोशी ने कहा कि मैं तो आपकी तारीफ कर रहा हूं. आप ड्रेस से बिल्कुल लग रहे हैं.