ETV Bharat / city

राज्य सरकार शराब बंदी पर नहीं कर रही कोई विचार : शांति धारीवाल

प्रदेश में समय-समय पर शराब बंदी की मांग उठती रही है. लेकिन प्रदेश सरकार का शराब बंदी का कोई विचार नहीं है और न ही इस संबंध में गठित समिति की रिपोर्ट में शराब बंदी को व्यवहारिक उपाय बताया गया है. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा के प्रश्नकाल में लगे एक सवाल के जवाब में दी.

jaipur news  rajasthan assembly news  shanti dhariwal said big talk  liquor ban in rajasthan assembly
राज्य सरकार शराब बंदी पर नहीं कर रही कोई विचार
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:30 PM IST

जयपुर. मंगलवार को प्रश्नकाल में विधायक इंद्रा ने यह सवाल लगाया था और सरकार से पूछा था कि क्या ऐसा कोई विचार सरकार रखती है, जिसके जवाब में धारीवाल ने कहा कि इस संबंध में तत्कालिक मुख्य सचिव सीएस राजन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन साल 2013 में किया गया था, जिसकी रिपोर्ट मार्च 2013 में आई थी.

राज्य सरकार शराब बंदी पर नहीं कर रही कोई विचार

उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट में भी शराब बंदी को व्यवहारिक उपाय नहीं बताया. साथ ही धारीवाल ने यह भी कहा कि हमने आबकारी नीति में ऐसे कई ठोस प्रावधान डाले हैं, जिससे राजस्व के लीकेज भी न हों और प्रदेश में नशा खोरी भी ना बढ़े. हालांकि इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें सामने आई हैं की एक ही लाइसेंस पर तीन-तीन काउंटर से शराब बेची जाती है.

यह भी पढ़ेंः किसानों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस हुए आमने-सामने, सदन में हुआ जबरदस्त हंगामा

वहीं विधायक इंद्रा ने कहा कि कई बार तय समय से अधिक समय तक दुकानें खुली रहती हैं और शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती. इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जब जब शिकायत आती है, विभाग कार्रवाई करता है.

जयपुर. मंगलवार को प्रश्नकाल में विधायक इंद्रा ने यह सवाल लगाया था और सरकार से पूछा था कि क्या ऐसा कोई विचार सरकार रखती है, जिसके जवाब में धारीवाल ने कहा कि इस संबंध में तत्कालिक मुख्य सचिव सीएस राजन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन साल 2013 में किया गया था, जिसकी रिपोर्ट मार्च 2013 में आई थी.

राज्य सरकार शराब बंदी पर नहीं कर रही कोई विचार

उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट में भी शराब बंदी को व्यवहारिक उपाय नहीं बताया. साथ ही धारीवाल ने यह भी कहा कि हमने आबकारी नीति में ऐसे कई ठोस प्रावधान डाले हैं, जिससे राजस्व के लीकेज भी न हों और प्रदेश में नशा खोरी भी ना बढ़े. हालांकि इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें सामने आई हैं की एक ही लाइसेंस पर तीन-तीन काउंटर से शराब बेची जाती है.

यह भी पढ़ेंः किसानों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस हुए आमने-सामने, सदन में हुआ जबरदस्त हंगामा

वहीं विधायक इंद्रा ने कहा कि कई बार तय समय से अधिक समय तक दुकानें खुली रहती हैं और शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती. इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जब जब शिकायत आती है, विभाग कार्रवाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.