जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई करने के लिए मंत्री शांति धारीवाल पहुंचे. इस दौरान करीब 175 लोग उनकी जनसुनवाई में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो राहत चाहता है वह कांग्रेस मुख्यालय आता है और संतुष्ट होकर जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री भी कोशिश करते हैं कि जो फरियादी आए हैं उनका जल्द से जल्द निपटारा हो.
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री धारीवाल के पास जेडीए, नगर निगम, शिक्षा, कृषि विभाग की समस्याएं आई. उन्होंने कहा कि पीड़ित कई बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट-काट कर बैठ जाते थे, लेकिन अब कांग्रेस मुख्यालय में जिस तरीके से जनसुनवाई हो रही है और मुख्यालय में मंत्री अगर किसी अधिकारी या मंत्री को कोई काम लिखते हैं तो उस काम के लिए लोग वापस नहीं आ रहे हैं.
पढे़ं- प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन में एक मंच साझा कर सकते हैं पूनिया और पायलट
मंत्री धारीवाल ने कहा कि उनकी जनसुनवाई में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं आया जो अपनी पुरानी समस्या को लेकर वापस आया हो. साथ ही उसे शिकायत हो कि किसी अधिकारी से दुर्व्यवहार किया हो. उन्होंने कहा कि इसका मतलब बिल्कुल साफ है कि लोग कांग्रेस मुख्यालय में हो रही जनसुनवाई से लाभान्वित हो रहे हैं और कांग्रेस मुख्यालय में हो रही मंत्रियों की जनसुनवाई से लोगों को फायदा मिल रहा है.